Rinku Singh Priya Saroj: स्टेज पर भावुक हुईं प्रिया सरोज, रिंकू सिंह को पहनाई अंगूठी
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई लखनऊ के 'द सेंट्रम' होटल में भव्य अंदाज में हुई, जहां भावुक पलों ने माहौल को खास बना दिया. समारोह में राजनीति और क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए.
Rinku Singh Priya Saroj: लखनऊ के फाइव स्टार होटल 'द सेंट्रम' में क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई एक यादगार शाम बन गई. जब प्रिया स्टेज पर पहुंचीं और रिंकू को अंगूठी पहनाई, तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. समारोह में अखिलेश यादव, जया बच्चन, डिंपल यादव, प्रो. रामगोपाल यादव जैसे बड़े राजनेताओं के साथ-साथ क्रिकेटर प्रवीण कुमार और पीयूष चावला भी मौजूद रहे. रिंकू और प्रिया ने एक-दूसरे के लिए खास अंगूठियां मुंबई और कोलकाता से मंगवाई थीं, जिनकी कीमत ₹2.5 लाख के करीब बताई जा रही है. मेहमानों के लिए खास बंगाली रसगुल्ले से लेकर पनीर टिक्का तक का विशेष मेन्यू रखा गया. बारकोड एंट्री, पुलिस और प्राइवेट सिक्योरिटी के सख्त इंतजामों ने आयोजन को और भी खास बना दिया.