score Card

Ranji Trophy: 12 साल बाद रणजी खेलने उतरे, Playing 11 में हुए शामिल...दिल्ली ने टॉस जीतकर ली गेंदबाजी

दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. विराट कोहली को दिल्ली टीम की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. विराट 12 साल बाद रणजी खेलने उतरे हैं. रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली के आंकड़े पर एक नजर डालें तो, उन्होंने 23 मुकाबलों में 50.77 की बेहतरीन औसत से 1574 रन बनाए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबलों की शुरुआत आज यानी 30 जनवरी से हो गई है. इस चरण में दिल्ली की टीम अपना आखिरी मुकाबल रेलवे के खिलाफ खेल रही है. दिल्ली ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है. विराट कोहली को दिल्ली की प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. वह 12 सालों के बाद रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेलने जा रहे हैं. 

रणजी में कैसा रहा है विराट का प्रदर्शन

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं. उनके आंकड़े काफी कमाल के रहे हैं. ऐसा ही हाल रणजी में भी है. रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली के आंकड़े पर एक नजर डालें तो, उन्होंने 23 मुकाबलों में 50.77 की बेहतरीन औसत से 1574 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के नाम कुल 5 शतक भी दर्ज हैं. विराट कोहली पिछले कुछ समय से रेड बॉल क्रिकेट में खराब फॉर्म में हैं. ऐसे में रणजी ट्रॉफी के दौरान वह अपने फॉर्म को फिर से हासिल करना चाहेंगे.

कहां देख सकेंगे ये मैच

दिल्ली और रेलवे के बीच खेले जा रहे रणजी के इस मुकाबले को आप फ्री में देख सकते हैं. इस मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर की जा रही है. वहीं स्टेडियम में 10000 फैंस को मैच देखने के लिए अनुमति दी गई है. फैंस के लिए एंट्री फ्री है. विराट कोहली को खेलते हुए देखने के लिए फैंस भारी तादाद में स्टेडियम पहुंचे हैं. इस मैच में दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

दिल्ली की प्लेइंग इलेवन

अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (डब्ल्यू), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा.

रेलवे की प्लेइंग इलेवन

अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव.

calender
30 January 2025, 09:52 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag