score Card

अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास विमान हादसा, 60 यात्री से सवार, सामने आई घटना की वजह

विचिटा कंसास से आ रहा अमेरिकन एयरलाइंस का विमान 5342 रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. फ्लाइट अमेरिकी शहर कंसास सिटी से वाशिंगटन आ रही थी. हादसे के बाद रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास बड़ा विमान हादसा हो गया है. विमान में 60 लोग सवार थे. विमान पोटोमैक नदी में गिर गया. जानकारी के मुताबिक, हादसा एक हेलीकॉप्टर से प्लेन के टकराने की वजह से हुआ. दरअसल, विमान को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी. इमरजेंसी में फ्लाइट की लैंडिंग नदी में करनी पड़ी. विमान अमेरिकी शहर कंसास सिटी से वाशिंगटन आ रहा था. कनाडा एयर का विमान था. विमान दुर्घटना के बाद पोटोमैक नदी में खोज और बचाव अभियान चल रहा है.

हेलीकॉप्टर से टकराया विमान

जानकारी के अनुसार, विचिटा कंसास से आ रहा अमेरिकन एयरलाइंस का विमान 5342 रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया. हादसे के बाद रीगन एयरपोर्ट पर सभी लैंडिंग और टेकऑफ को निलंबित कर दिया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. प्रारंभिक रिपोर्टों में दावा किया गया है कि पोटोमैक के ऊपर एक हेलीकॉप्टर विमान से टकरा गया. जिसके बाद ये हादसा हुआ.

रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें रद्द

वाशिंगटन डीसी पुलिस विभाग ने बताया कि विमान दुर्घटना के बाद पोटोमैक नदी में खोज एवं बचाव अभियान चल रहा है. कैन्सास से रिपब्लिकन अमेरिकी सीनेटर जेरी मोरन ने एक पोस्ट किया कि उन्हें जानकारी मिली है कि कैन्सास से आने वाला एक विमान हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

संघीय विमानन प्रशासन ने दुर्घटना के बाद रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है. रीगन नेशनल एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि डीसीए में सभी टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई हैं. आपातकालीन कर्मचारी हवाई क्षेत्र में विमान दुर्घटना की जांच कर रहे है.

उपराष्ट्रपति ने किया ट्वीट

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वैंस ने इस हादसे को लेकर ट्वीट किया है. वांस ने कहा- "कृपया आज शाम को रीगन हवाई अड्डे के पास हवा में विमान की टक्कर से जुड़े लोगों के लिए प्रार्थना करें. हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं, लेकिन फिलहाल हम बेहतरी की उम्मीद करें."

मिलिट्री हेलीकॉप्टर से टकराया प्लेन

एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले यह हादसा हुआ. मिलिट्री हेलीकॉप्टर और प्लेन के टक्कर को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. आखिर मिलिट्री हेलीकॉप्टर अचानक कैसे आया? मिलिट्री हेलीकॉप्टर पर कौन सवार था? संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुई हवाई क्षेत्र की घटना की जांच करेंगे.

calender
30 January 2025, 09:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag