फाइनल से पहले RCB की मुश्किलें बढ़ीं, बाहर होंगे टिम डेविड?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर है, लेकिन फाइनल से पहले टीम की चिंता बढ़ गई है. ऑस्ट्रेलियाई स्टार टिम डेविड की फिटनेस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. उनकी गैरमौजूदगी फाइनल में आरसीबी की रणनीति पर असर डाल सकती है.

आईपीएल 2025 अपने निर्णायक पड़ाव पर पहुंच चुका है और खिताबी भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रही है. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद खास है, क्योंकि दोनों ही अब तक खिताब से वंचित रही हैं. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद उन्हें ट्रॉफी उठाने का सुनहरा मौका मिला है. लेकिन फाइनल से पहले ही आरसीबी को बड़ा झटका लग सकता है.
आरसीबी के लिए इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड की फिटनेस पर अभी तक सस्पेंस बरकरार है. डेविड हैमस्ट्रिंग की समस्या के चलते पिछले दो मैचों से बाहर हैं और फाइनल में उनकी उपलब्धता को लेकर स्थिति साफ नहीं है. उनकी गैरमौजूदगी में भी आरसीबी ने शानदार खेल दिखाया और पंजाब किंग्स को क्वालिफायर 1 में हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
कप्तान ने दी अपडेट
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा, “अभी तक हमें टिम डेविड की स्थिति को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. मेडिकल टीम उनके संपर्क में है और आज शाम तक अंतिम फैसला लिया जाएगा.” उन्होंने ये भी माना कि डेविड की मौजूदगी फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में निर्णायक साबित हो सकती है.
डेविड का प्रभावशाली प्रदर्शन
टिम डेविड ने आईपीएल 2025 में 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 185.14 के स्ट्राइक रेट से 187 रन बनाए हैं. उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया और कई बार मिडिल व लोअर ऑर्डर में टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला. डेविड का यह आरसीबी के साथ पहला ही सीजन है, और फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये में खरीदा था.
टीम संयोजन पर पड़ेगा असर
अगर डेविड फाइनल में नहीं खेलते हैं, तो यह आरसीबी के मिडिल ऑर्डर के लिए बड़ा नुकसान होगा. ऐसे हालात में टीम को किसी और बल्लेबाज को उनकी जगह मौका देना होगा, जिससे बैलेंस पर असर पड़ सकता है. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या टिम डेविड मैदान पर वापसी करेंगे या RCB को फाइनल में उनकी कमी खलेगी.


