score Card

रिपोर्ट्स में दावा, भारतीय उपकप्तान पंत को छह हफ़्ते आराम की सलाह, संकट में टीम इंडिया

टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है, जिससे वह छह हफ्तों तक मैदान से बाहर रहेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में जडेजा, ठाकुर और सुंदर पर टीम को संभालने की ज़िम्मेदारी होगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण करीब छह हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. यह चोट उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन लगी, जब वे 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे.

अंगूठे में फ्रैक्चर 

घटना उस समय हुई जब पंत ने तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया. गेंद उनके पैर पर लगी, जिससे वह तुरंत दर्द से परेशान हो गए और मैदान छोड़ना पड़ा. सूत्रों की मानें तो स्कैन में उनके अंगूठे में स्पष्ट फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है और अब उन्हें चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी है.

हालांकि, टीम की मेडिकल यूनिट यह जांच रही है कि क्या पंत दर्द निवारक दवाओं की मदद से मैनचेस्टर टेस्ट में फिर से बल्लेबाजी करने में सक्षम हो सकते हैं. बीसीसीआई से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि फ्रैक्चर स्पष्ट है, लेकिन अभी यह तय नहीं है कि वे दोबारा क्रीज पर लौट पाएंगे या नहीं. उन्हें चलने के लिए भी सहारे की ज़रूरत पड़ रही है.

 क्रीज पर रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 

इसी बीच, भारत की पहली पारी में टीम ने चार विकेट पर 264 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर फिलहाल क्रीज पर डटे हुए हैं और दोनों 19-19 रन पर नाबाद हैं. पंत के बाहर हो जाने से बल्लेबाजी का भार अब जडेजा, ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर के कंधों पर आ गया है.

भारत की शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन पंत की चोट दूसरे दिन टीम की रणनीति पर असर डाल सकती है. अब उम्मीद की जा रही है कि निचले क्रम के बल्लेबाज टीम को 300 से ऊपर ले जाएं और पंत की कमी को कुछ हद तक पूरा करें.

calender
24 July 2025, 01:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag