क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी तय, जानें कहां और कब बजेगी शहनाइयां
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लखनऊ और वाराणसी में होने वाले भव्य आयोजनों की तैयारियां सियासी और फिल्मी गलियारों में हलचल मचा रही हैं.

Rinku Singh wedding: भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे रिंकू सिंह और मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, ये सियासत और क्रिकेट का बड़ा मिलन समारोह 8 जून को लखनऊ के एक आलीशान होटल में सगाई के साथ शुरू होगा, जबकि शादी का आयोजन 18 नवंबर को वाराणसी स्थित प्रतिष्ठित होटल ताज में किया जाएगा.
इस शाही शादी की चर्चा अभी से राजनीतिक गलियारों और फिल्मी दुनिया में जोरों पर है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक तूफानी सरोज के करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि ये विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न होगा.
दोनों परिवारों की पहली मुलाकात कहां हुई?
इस रिश्ते की शुरूआत तब हुई जब दोनों परिवारों की मुलाकात रिंकू सिंह के अलिगढ़ स्थित ओज़ोन सिटी आवास पर हुई थी. यहां पारंपरिक 'शगुन' और उपहारों का आदान-प्रदान हुआ था, जिसके बाद रिश्ता तय हो गया.
सियासत की नई पहचान बन चुकी हैं प्रिया सरोज
प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश की राजनीति में तेजी से उभरती एक युवा चेहरा हैं. वाराणसी के करखियांव गांव से ताल्लुक रखने वाली प्रिया ने 25 साल की उम्र में मछली शहर लोकसभा सीट जीतकर इतिहास रच दिया था. उनकी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत 2022 के विधानसभा चुनावों में पिता तूफानी सरोज के लिए प्रचार से हुई थी. राजनीति में आने से पहले प्रिया सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता के तौर पर प्रैक्टिस कर रही थीं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कला की डिग्री लेने के बाद एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से कानून की पढ़ाई की है.
IPL से चमके रिंकू सिंह
वहीं, 27 साल के रिंकू सिंह ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से नाम कमाया है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ताल्लुक रखने वाले रिंकू को आईपीएल 2025 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वो भारत की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भी जुड़े रहे हैं.
शादी में दिग्गजों का जमावड़ा
सूत्रों के अनुसार, इस हाई-प्रोफाइल शादी में देश के बड़े राजनेता, फिल्मी सितारे और उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी. ऐसे में ये आयोजन ना केवल पारिवारिक स्तर पर, बल्कि राष्ट्रीय मीडिया में भी सुर्खियों में रहने वाला है.


