रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की सगाई आज, अखिलेश यादव समेत 300 खास मेहमानों को न्यौता
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज आज लखनऊ के सेंटरम होटल में एक निजी समारोह में सगाई कर रहे हैं. नवंबर में वाराणसी के ताज होटल में भव्य विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा.

क्रिकेट और राजनीति की दुनिया के दो चमकते सितारे आज अपने जीवन की नई शुरुआत करने जा रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और नव-निर्वाचित सांसद प्रिया सरोज आज, 8 जून को लखनऊ में एक निजी समारोह में सगाई करने जा रहे हैं. 25 साल की प्रिया हाल ही में 18वीं लोकसभा में मछलीशहर, जौनपुर से जीत दर्ज कर सुर्खियों में आई थीं, वहीं 27 साल के रिंकू सिंह ने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर प्रशंसा बटोरी. दोनों परिवारों की सहमति और आशीर्वाद से ये रिश्ता तय हुआ है.
लखनऊ के सेंटरम होटल में सगाई का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सगाई समारोह लखनऊ के लग्जरी सेंटरम होटल में आयोजित होगा, जहां तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. इस खास मौके पर करीब 300 खास मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. राजनीति और क्रिकेट जगत के कई बड़े नाम समारोह की शोभा बढ़ाएंगे.
ये हस्तियां हो सकती हैं शामिल
समारोह में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन सहित कई हाई-प्रोफाइल हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है. इस भव्य आयोजन को लेकर होटल में सुरक्षा और गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा गया है.
नवंबर में होगी भव्य शादी
सगाई के बाद दोनों परिवार नवंबर में होने वाली शादी की तैयारियों में जुट जाएंगे. शादी 18 नवंबर को वाराणसी के प्रतिष्ठित ताज होटल में संपन्न होगी. उससे पहले दोनों के घरों पर पारंपरिक रस्में निभाई जाएंगी.
कुछ क्रिकेटर नहीं हो पाएंगे शामिल
हालांकि, शादी के दिन टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा होने के कारण रिंकू सिंह के कुछ करीबी साथी क्रिकेटर समारोह से नदारद रह सकते हैं. बावजूद इसके, आयोजन को भव्य और यादगार बनाने की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही.
कैसे हुई इस प्रेम कहानी की शुरुआत?
प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज, जो समाजवादी पार्टी के दो बार सांसद रह चुके हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि रिंकू और प्रिया एक-दूसरे को कुछ समय से जानते हैं. इनकी मुलाकात प्रिया की दोस्त के पिता के माध्यम से हुई थी, जो खुद भी एक क्रिकेटर हैं. दोनों परिवारों की सहमति और आशीर्वाद से ये रिश्ता तय हुआ.


