score Card

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा नया रिकॉर्ड, विव रिचर्ड्स का तोड़ा रिकॉर्ड

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. इस मामले में उन्होंने सर विवियन रिचर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ का तीसरा मुकाबला ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां भारतीय बल्लेबाज़ों का आक्रामक खेल देखने को मिला. इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रचते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

टेस्ट क्रिकेट में पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ मारे सबसे ज्यादा छक्के

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है. अब तक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 35 छक्के जड़ दिए हैं, जिससे उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज सर विवियन रिचर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 34 छक्के दर्ज थे. इस उपलब्धि के साथ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में एक नई सोच और आत्मविश्वास को उजागर किया है, जहां आक्रामक बल्लेबाजी भी टिकाऊ प्रदर्शन के साथ मेल खा रही है. 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की सूची में ऋषभ पंत (35) पहले स्थान पर, विव रिचर्ड्स (34) दूसरे स्थान पर, टिम साउदी (30) तीसरे स्थान पर, यशस्वी जायसवाल (27) चौथे स्थान पर और शुभमन गिल (26) पांचवें स्थान पर हैं. 

गिल ने पेश की मजबूती 

इस सूची में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे युवा भारतीय बल्लेबाजों का नाम भी शामिल है, जिन्होंने हाल के मैचों में आक्रामक शैली अपनाकर टेस्ट क्रिकेट को नए तेवर दिए हैं. जायसवाल ने केवल कुछ मुकाबलों में 27 छक्के लगाकर भविष्य के संकेत दे दिए हैं. वहीं, गिल भी 26 छक्कों के साथ इस सूची में मजबूती से टिके हैं.

calender
12 July 2025, 05:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag