score Card

ऋषभ पंत की चोट ने बढ़ाई टेंशन, क्या टीम इंडिया को लगेगा झटका?

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैच के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद से उनके पैर पर चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब उनके धमाकेदार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ के पैर मे चोट लग गया. अंतिम सत्र में क्रिस वोक्स की एक तेज गेंद उनके पैर पर जा लगी, जिससे उन्हें गंभीर चोट का सामना करना पड़ा. मैदान पर मौजूद फैंस और खिलाड़ियों की सांसें थम गईं, जब पंत दर्द से कराहते हुए मैदान छोड़कर बाहर गए. तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है. पंत की आक्रामक बल्लेबाजी और चुस्त विकेटकीपिंग भारत के लिए इस मैच में अहम थी, और उनकी अनुपस्थिति ने टीम की रणनीति पर सवाल उठा दिए हैं. क्रिकेट प्रेमी अब उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं, जबकि भारत इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटा है.

  

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag