score Card

गेल-पोलार्ड के क्लब में एंट्री! रोहित शर्मा का पंजाब के खिलाफ मिशन 550

IPL 2025: आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-2 मुकाबला अहमदाबाद में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच में सभी की निगाहें रोहित शर्मा पर होंगी, जिन्हें टी20 क्रिकेट में 550 छक्के पूरे करने के लिए सिर्फ तीन छक्कों की जरूरत है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल 2025 का क्वालिफायर 2 मुकाबला 1 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा, जहां मुंबई इंडियंस (MI) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. इस मुकाबले में सबकी निगाहें मुंबई के अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी होंगी, जो टी20 क्रिकेट में 550 छक्के पूरे करने से केवल तीन छक्के दूर हैं.

 550 छक्के पूरे करने के क्लब में कौन-कौन?

अब तक टी20 क्रिकेट में केवल छह खिलाड़ी ही यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं, जिनमें क्रिस गेल (1056), कीरोन पोलार्ड (908), आंद्रे रसेल (747), निकोलस पूरन (639), एलेक्स हेल्स (560) और कॉलिन मुनरो (557) शामिल हैं. यदि रोहित यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वह इस खास क्लब में शामिल होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

रोहित ने अब तक 452 टी20 मैचों में 547 छक्के लगाए हैं. हाल ही में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 81 रनों की अहम पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने राशिद खान की गेंद पर छक्का लगाकर आईपीएल में अपने 300 छक्के भी पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने.

आईपीएल में रोहित का शानदार प्रदर्शन 

आईपीएल में उनका प्रदर्शन लगातार शानदार रहा है. रोहित ने अब तक इस टूर्नामेंट में 271 मुकाबलों में 7000 से अधिक रन बनाए हैं और मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाया है. IPL 2025 में भी वह टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं. उनकी फॉर्म और अनुभव को देखते हुए फैंस को उम्मीद है कि पंजाब के खिलाफ क्वालिफायर में वह एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे.

अब देखना होगा कि क्या रोहित इस मैच में इतिहास रचकर खुद को टी20 क्रिकेट के दिग्गजों की सूची में और ऊंचा स्थान दिला पाते हैं.

Topics

calender
01 June 2025, 03:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag