score Card

रोहित शर्मा ने 18 साल में पहली बार कर दिखाया ये कारनामा, खेली कप्तानी पारी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई में खेला गया, जहां भारत ने न्यूजीलैंड को आसानी से हरा दिया. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे. रोहित ने आते ही कीवी गेंदबाजों पर आक्रमण शुरू कर दिया और 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह रोहित का आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहला अर्धशतक था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच दुबई में खेला गया, जहां भारत ने न्यूजीलैंड को आसानी से हरा दिया. टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे. रोहित ने आते ही कीवी गेंदबाजों पर आक्रमण शुरू कर दिया और 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. यह रोहित का आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहला अर्धशतक था.

रोहित ने मैच में शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. पहले ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने शानदार छक्का जड़ा, जिससे उनकी आक्रामकता साफ नजर आई. हिटमैन ने 41 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, लेकिन शुभमन गिल के आउट होने के बाद रोहित ने थोड़ी सावधानी से खेलना शुरू किया. हालांकि, वह ज्यादा देर तक अपनी इस योजना पर टिके नहीं रहे और आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए स्टंप के पीछे आउट हो गए.

रोहित शर्मा को रचिन रविंद्र ने विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों स्टंप आउट कराया. रोहित ने 83 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे. उनका यह योगदान भारत की पारी के लिए महत्वपूर्ण था, लेकिन वह टीम को अंतिम समय तक मजबूत स्थिति में नहीं ले जा सके.

calender
09 March 2025, 11:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag