Rohit Sharma: रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की कप्तानी करेंगे

T20 Wc 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने घोषणा की है कि रोहित शर्मा जून में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान होंगे.

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

T20 Wc 2024: टीम इंडिया के लिए साल 2023 ठीक नहीं रहा. भारत को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप और वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस वर्ष भारत को जून में टी20 विश्व कप खेलना है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का नेतृत्व हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे. इस बात की घोषणा भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कर दी है.  

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को राजकोट में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बदलकर निरंजन शाह स्टेडियम करने के अवसर पर घोषणा की कि रोहित टी20 विश्व कप में कप्तान होंगे.

शाह ने कहा, "हम भले ही 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल हार गए हों. लेकिन हमने वहां लगातार 10 मैच जीतकर दिल जीत लिया. मैं कहना चाहूंगा कि मुझे पूरा विश्वास है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत 2024 टी20 विश्व कप जीतेगा. शाह की टिप्पणी के दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और खुद रोहित भी मौजूद रहें.

चयनकर्ताओं द्वारा जनवरी 2023 में हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाए जाने के कारण भारत की सफेद गेंद की कप्तानी पर बहस चल रही है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी नेतृत्व क्षमता साबित की थी और गुजरात टाइटन्स को उनके पहले सीजन (2022) में खिताब दिलाया था.

calender
14 February 2024, 10:44 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो