रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया, आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बनाई
आरसीबी ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया है. इस जीत के साथ, आरसीबी आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है और अब वह 3 जून को अहमदाबाद में फाइनल खेलते हुए अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना देखेगी.
चौथी बार फाइनल में पहुंची आरसीबी
आरसीबी ने 2016 के बाद चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है. भारतीय प्रीमियर लीग के इतिहास में आरसीबी ने पहला फाइनल 2009 में खेला था. इसके बाद, टीम ने 2011 और 2016 में भी फाइनल में जगह बनाई थी. अब आरसीबी अपनी चौथी आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए फाइनल में उतरने वाली है.
आरसीबी ने पंजाब को धूल चटाई
इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निराशाजनक प्रदर्शन किया और 14.1 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 101 रन बनाए. आरसीबी को 102 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 106 रन बनाकर हासिल कर लिया.
पंजाब किंग्स का कमजोर प्रदर्शन
पंजाब किंग्स की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह शुरुआत में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए. 6.3 ओवर में टीम 50 रन पर 5 विकेट खो चुकी थी. अगले कुछ ओवरों में पंजाब ने और विकेट गंवाए और 10.3 ओवर में 78 रनों पर 8 विकेट खो दिए. प्रभसिमरन सिंह ने 17 रन बनाए, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने 26 रन की पारी खेली. इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई ने 18 रन बनाए, जिससे टीम केवल 101 रन तक ही सीमित रही.
आरसीबी के गेंदबाजों ने किया धमाल
आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड ने कुल 6 विकेट झटके. सुयश ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि हेजलवुड ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. यश दयाल ने भी 2 विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट हासिल किया.


