IPL सीजन 18 से रूल्ड आउट होने के बाद रुतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो? आखिर क्या है माजरा
Ruturaj Gaikwad unfollow MS Dhoni: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. अब एक नई अफवाह सामने आई है. सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़, जो कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, ने कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर टीम के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को अनफॉलो कर दिया है.

Ruturaj Gaikwad unfollow MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 18वां सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद टीम लगातार पांच मुकाबले हार चुकी है. इस खराब फॉर्म के बीच अब टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने की खबर ने सीएसके फैन्स को और निराश कर दिया है. लेकिन इससे भी बड़ी हलचल तब मची, जब सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि रुतुराज ने एमएस धोनी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल एक स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है कि रुतुराज के इंस्टाग्राम फॉलोइंग लिस्ट में 'MS' टाइप करने पर धोनी का नाम दिखाई नहीं देता. इस बात ने फैंस के बीच अफवाहों को और हवा दी है कि शायद टीम के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. इस घटना के बाद धोनी के एक बार फिर से कप्तानी संभालने की चर्चा भी सामने आई है.
Ruturaj Gaikwad unfollowed CSK captain Ms Dhoni . Thala for a reason . pic.twitter.com/XtrgxBoQFs
— Hitman 45 (@Hitman450745) April 11, 2025
चोट के कारण बाहर हुए गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ को कोहनी में चोट लगने के कारण आईपीएल 18 से बाहर होना पड़ा. वे टीम के लिए एक अहम बल्लेबाज़ साबित हो रहे थे और कई शानदार पारियां भी खेल चुके थे. उनके बाहर होते ही सीएसके की बल्लेबाज़ी और भी कमजोर हो गई है.
क्या धोनी ने दोबारा संभाली कप्तानी?
गायकवाड़ के बाहर होने के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि अब टीम की कप्तानी एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में सौंप दी गई है. हालांकि टीम मैनेजमेंट की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन फैंस धोनी की कप्तानी में टीम की वापसी की उम्मीद कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने की अफवाह
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब एक फैन ने ट्विटर पर रुतुराज गायकवाड़ के इंस्टाग्राम प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें "MS" टाइप करने पर धोनी का नाम दिखाई नहीं दिया. इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने लगीं कि शायद दोनों खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव है. हालांकि अब तक रुतुराज या धोनी में से किसी ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
सीएसके की स्थिति बेहद खराब
पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स केवल दो अंकों के साथ नौवें स्थान पर है. लगातार पांच हार ने टीम के मनोबल को झटका दिया है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले मैचों में टीम खुद को संभालेगी और जीत की पटरी पर लौटेगी.


