score Card

सोता रह गया पाकिस्तान का ये क्रिकेटर, अंपायर ने दे दिया आउट

क्रिकेट के मैदान पर कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता रहता है. पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में ऐसा ही हुआ, जब इंटरनेशनल क्रिकेटर सऊद शकील अपनी बल्लेबाजी के समय गहरी नींद में थे. वह समय पर क्रीज पर नहीं पहुंचे, जिसके चलते अंपायर ने उन्हें टाइम आउट करार दे दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

क्रिकेट के मैदान पर कुछ न कुछ अनोखा देखने को मिलता रहता है, लेकिन क्या आपने कभी किसी बल्लेबाज को मैच के दौरान सोते हुए देखा है? पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में ऐसा ही हुआ, जब इंटरनेशनल क्रिकेटर सऊद शकील अपनी बल्लेबाजी के समय गहरी नींद में थे. वह समय पर क्रीज पर नहीं पहुंचे, जिसके चलते अंपायर ने उन्हें टाइम आउट करार दे दिया.

नींद के कारण बल्लेबाजी से चूके सऊद शकील

क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, अगर कोई बल्लेबाज निर्धारित समय में क्रीज पर नहीं पहुंचता, तो उसे टाइम आउट दिया जाता है. सऊद शकील भी इसी नियम के शिकार हुए. उनका बल्लेबाजी क्रम आया, लेकिन वह पवेलियन में सोते रह गए और तय समय पर मैदान पर नहीं पहुंचे. मजबूरन अंपायर को उन्हें आउट देने का फैसला लेना पड़ा.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7वीं बार हुआ ऐसा

क्रिकेट में टाइम आउट दुर्लभ होता है, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह 7वीं बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी को इस कारण आउट दिया गया हो. माना जा रहा है कि सऊद शकील को ऑड टाइमिंग के कारण नींद आ गई थी, जिससे वह बैटिंग के लिए नहीं आ सके.

घटना पाकिस्तान के प्रेसिडेंट कप में घटी

यह घटना पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट प्रेसिडेंट कप ग्रेड-1 में हुई. मैच स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और पाकिस्तान टेलीविजन के बीच खेला जा रहा था. पहले बैटिंग करने उतरी स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान की टीम 205 रन पर ऑलआउट हो गई. इस टीम के खिलाड़ी सऊद शकील भी अपनी नींद की वजह से बल्लेबाजी नहीं कर सके और उन्हें विकेट गंवानी पड़ी. एक गेंद खेलने से पहले ही उनका पवेलियन लौटना क्रिकेट इतिहास की एक अनोखी घटना बन गई.

calender
06 March 2025, 07:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag