शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की हार पर कोच और कप्तान सलमान की आलोचना की

Akhtar Commented on Salman: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को भारत ने 5 विकेट से हराया. हार के बाद शोएब अख्तर ने कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा की रणनीति की कड़ी आलोचना की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Akhtar Commented on Salman: पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद टीम के मुख्य कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा की कड़ी आलोचना की. उन्होंने इस मैच को पाकिस्तान क्रिकेट के लिए शर्मनाक बताया और कहा कि खराब प्रदर्शन का जिम्मेदार टीम प्रबंधन और कप्तानी है.

भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए. शुरुआत में पाकिस्तान का खेल संतुलित दिखाई दे रहा था, लेकिन भारत के गेंदबाजों ने लगातार आक्रामक प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को दबाव में डाल दिया. तिलक वर्मा की शानदार नाबाद पारी ने भारत को लक्ष्य हासिल करने में मदद की और टीम ने यह मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया.

शोएब अख्तर का कोचिंग पर कटाक्ष

हार के तुरंत बाद शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की टीम और प्रबंधन की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कोच की रणनीति “संवेदनहीन और बेतुकी” थी. अख्तर ने कहा कि यह प्रबंधन की गलती है जो सही दिशा में नहीं सोच रहा. मुझे खेद है, लेकिन इसे संवेदनहीन कोचिंग कहा जा सकता है. उन्होंने टीम के मध्यक्रम में लगातार समस्याओं की ओर भी इशारा किया और कहा कि शीर्ष तीन बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

कप्तान सलमान अली आगा की रणनीति पर सवाल

अख्तर ने कप्तान सलमान अली आगा की कप्तानी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि गेंदबाजी में बदलाव और स्पिनरों का सही समय पर उपयोग न करना टीम की हार का कारण बना. उन्होंने खासकर हारिस रऊफ को बल्लेबाजों पर डालने की रणनीति पर आपत्ति जताई. अख्तर ने कहा कि जब बल्लेबाज स्पिनरों से संघर्ष कर रहे थे, तब हारिस रऊफ को ओवर देने की कोई आवश्यकता नहीं थी. उन्होंने एक ओवर में 17 रन लुटाए, जो टीम के लिए नुकसानदेह साबित हुआ.

calender
29 September 2025, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag