score Card

श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस टीम की संभालेंगे कमान, ध्रुव जुरेल के कंधों पर पर ही होगा भार

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है. हाल ही में एशिया कप से बाहर रहने के बाद उन्हें यह अहम जिम्मेदारी मिली. रणजी और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद वे दोबारा सुर्खियों में हैं. टीम में ध्रुव जुरेल उपकप्तान होंगे और राहुल-सिराज भी बाद में जुड़ेंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली बहु-दिवसीय श्रृंखला के लिए भारत ए टीम का कप्तान नियुक्त किया है. यह मुकाबले 16 सितंबर से लखनऊ में खेले जाएंगे. अय्यर को यह जिम्मेदारी ऐसे समय में दी गई है जब हाल ही में उन्हें एशिया कप 2025 की टीम से बाहर रखा गया था, बावजूद इसके कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

टेस्ट टीम में लंबे समय से बाहर

अय्यर ने भारत के लिए आखिरी बार फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद से उन्हें लाल गेंद के प्रारूप में भारतीय टीम के लिए मौका नहीं मिला. हालांकि, उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने सात पारियों में 68.57 की औसत से दो शतक सहित 480 रन बनाए.

प्रभावशाली घरेलू रिकॉर्ड

मुंबई के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 81 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.57 की औसत से 6363 रन बनाए हैं. उनके नाम 15 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज हैं. इस आंकड़े से साफ है कि अय्यर लंबे प्रारूप में भी एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और कप्तानी का अनुभव उनके प्रदर्शन को और निखार सकता है.

टीम में कई युवा चेहरे

भारत ए टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो हाल के वर्षों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर चुके हैं. अय्यर के उप-कप्तान ध्रुव जुरेल होंगे, जो विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. टीम में देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद जैसे प्रतिभाशाली नाम भी शामिल हैं.

केएल राहुल और मोहम्मद सिराज की एंट्री

श्रृंखला के पहले बहु-दिवसीय मैच के बाद टीम में बदलाव होगा. स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दो खिलाड़ियों की जगह लेते हुए टीम में शामिल होंगे. इससे भारत ए को और मजबूती मिलेगी और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार करने का बढ़िया मौका मिलेगा.

एकदिवसीय श्रृंखला पर भी सबकी नजर

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच बहु-दिवसीय मैचों के बाद 30 सितंबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर को कानपुर में तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे. इस टीम की घोषणा जल्द की जाएगी. कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इन मुकाबलों में उतर सकते हैं, क्योंकि दोनों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी इसी ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला से होने की उम्मीद है.

भारत ए की घोषित टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर.

calender
06 September 2025, 04:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag