score Card

शुभमन गिल ने रचा इतिहास, तोड़ा गैरी सोबर्स का 59 साल पुराना रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में गैरी सोबर्स का 59 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. पहली सीरीज़ में कप्तान के रूप में उन्होंने चार शतक जड़े. इंग्लैंड और भारत दोनों टीमों ने पाँचवें टेस्ट में बदलाव किए, लेकिन भारत की शुरुआत कमजोर रही और शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय टेस्ट टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए पाँचवें टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज़ के महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स का 59 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जो उन्होंने 1966 में इंग्लैंड दौरे पर बनाया था. उस समय सोबर्स ने SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में किसी टेस्ट सीरीज़ में कप्तान के तौर पर 722 रन बनाए थे. गिल ने यह रिकॉर्ड मैच के पहले दिन ही, छठी गेंद पर पार कर लिया.

कप्तान के रूप में पहली सीरीज़ में चार शतक

25 वर्षीय गिल के लिए यह सीरीज़ बेहद खास रही है. उन्होंने बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ में चार शतक जमाए हैं, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. अगर वह एक और शतक लगाते हैं, तो वे वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्लाइड वॉल्कॉट के बराबरी पर आ जाएंगे, जिन्होंने 1955 में एक सीरीज़ में पाँच शतक बनाए थे.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी

पांचवें और निर्णायक टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की चोट के चलते बाहर रहे. उनकी गैरमौजूदगी में ओली पोप ने टीम की कमान संभाली. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और अपनी प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए. जेमी ओवरटन और गस एटकिंसन की जगह जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्से को आराम दिया गया, जबकि लियाम डॉसन की जगह जैकब बेथेल को मौका मिला.

भारतीय टीम में भी हुए बदलाव

भारत ने भी अपनी टीम में चार बदलाव किए. जसप्रीत बुमराह और अंशुल कंबोज को आराम दिया गया, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप की वापसी हुई. ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर कर दिया गया क्योंकि भारत इस मैच में एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ करुण नायर को मौका देना चाहता था. इसके अलावा, चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया.

भारत की कमजोर शुरुआत

हालांकि बल्लेबाज़ी की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही. ओपनर यशस्वी जायसवाल केवल 2 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि केएल राहुल भी 14 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. शुरुआती झटकों के बाद भारत का स्कोर 38/2 हो गया. इन दोनों विकेटों को गस एटकिंसन और जो रूट ने हासिल किया.

calender
31 July 2025, 05:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag