चोट के कारण स्ट्रेचर पर अस्पताल गए शुभमन गिल ...पहले टेस्ट मैच से हो सकते हैं बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल गर्दन में चोट लगने के बाद आगे मैच में नहीं उतर सकेंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान शुभमन गिल गर्दन में चोट लगने के बाद आगे मैच में नहीं उतर सकेंगे. शुक्रवार को दूसरे दिन की खेल के दौरान वे पहली पारी में केवल चार रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए थे, जिसके बाद उनकी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

सामान्य रूप से नहीं मुड़ पा रही गर्दन

ये घटना तब हुई जब दक्षिण अफ्रीका के ऑफ-स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर गिल ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की. शॉट तो उन्होंने बढ़िया लगाया, लेकिन उसके तुरंत बाद उनकी गर्दन में तेज़ झटका महसूस हुआ. शुरुआत में उन्हें ड्रेसिंग रूम में ही प्राथमिक उपचार दिया गया और गर्दन को स्थिर रखने के लिए कॉलर लगाया गया. टीम के सूत्रों के अनुसार, पारी समाप्त होने के बाद गिल की दर्द और जकड़न बढ़ गई, जिसके चलते उनकी गर्दन सामान्य रूप से मुड़ नहीं पा रही थी.

शनिवार सुबह स्थिति और गंभीर दिखाई दी. कप्तान को गर्दन पर सपोर्ट कॉलर लगाए अस्पताल ले जाते देखा गया, जहां डॉक्टर उनकी विस्तृत जांच कर रहे हैं. मेडिकल टीम ने फिलहाल उन्हें निगरानी में रखने की सलाह दी है और बताया है कि आगामी परीक्षणों से ही चोट की वास्तविक गंभीरता का पता चल सकेगा.

मोर्ने मोर्केल ने क्या कहा? 

दूसरे दिन के बाद गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने कहा कि अभी चोट की सही स्थिति बताना संभव नहीं है. उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में यह भी कहा कि यह भी संभव है कि गिल की गर्दन ज़्यादा नींद या ग़लत तकिए की वजह से अकड़ गई हो, लेकिन असल कारण मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा.

मैदान पर उनकी चोट का असर साफ दिखा. गिल ने शुरुआत में कुछ भरोसेमंद शॉट खेले थे, लेकिन स्वीप लगाने के बाद तुरंत असहज हो गए और फिजियो को बुलाना पड़ा. कुछ देर की जांच के बाद टीम प्रबंधन ने जोखिम न लेते हुए उन्हें खेल से बाहर कर दिया. उनके रिटायर्ड हर्ट होने के बाद ऋषभ पंत ने मैदान पर उतरकर कप्तान की जगह ली.

बीसीसीआई ने भी बयान जारी कर बताया कि शुभमन गिल की गर्दन में गंभीर ऐंठन है और मेडिकल टीम लगातार उनकी स्थिति की निगरानी कर रही है. उनकी उपलब्धता पूरी तरह आगे की मेडिकल रिपोर्ट पर निर्भर करेगी.

गिल की चोट के बीच भारत की मैच स्थिति मजबूत मानी जा रही है. दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी में केवल 63 रन की बढ़त के साथ खेल रही है और उसके तीन ही विकेट शेष हैं. टीम उम्मीद कर रही है कि यह झटका परिणाम पर असर नहीं डालेगा, हालांकि कप्तान की फिटनेस अगले मैचों के लिए चिंता का कारण बनी हुई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag