स्वीप शॉट के बाद अचानक दर्द, कप्तान शुभमन गिल को मैदान छोड़ना पड़ा

कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल के अचानक रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ने से मैच का माहौल एकदम बदल गया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन, शनिवार 15 नवंबर को भारतीय कप्तान शुभमन गिल के अचानक रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ने से मैच का माहौल एकदम बदल गया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे इस मुकाबले में गिल वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद 35वें ओवर में बैटिंग करने आए थे. 

शुभमन गिल की निगरानी कर रही मेडिकल टीम 

गिल ने आते ही उन्होंने स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर शानदार चौका लगाकर अपनी पारी को सकारात्मक अंदाज में शुरू किया, लेकिन कुछ ही गेंदों बाद स्थिति नाटकीय रूप से बदल गई. बीसीसीआई ने बाद में आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि शुभमन गिल की गर्दन में अचानक ऐंठन हुई है. बोर्ड ने स्पष्ट किया कि उनका आगे खेलना इस बात पर निर्भर करेगा कि उपचार का असर कितनी जल्दी दिखता है. बयान में यह भी कहा गया कि मेडिकल टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है और किसी भी जोखिम से बचने के लिए उन्हें मैदान से बाहर बुलाया गया.

घटना उस समय हुई जब गिल ने हार्मर की गेंद पर स्क्वायर लेग की दिशा में स्वीप शॉट खेला. शॉट लगाने के फॉलो-थ्रू के दौरान उनकी गर्दन में झटका लग गया. गिल ने तुरंत अपना हेलमेट हटाया और दर्द की वजह से गर्दन थामते हुए नीचे झुक गए. इसके बाद फिजियो को बुलाया गया, जिन्होंने कुछ मिनटों तक मैदान पर उनकी जांच की. हालांकि चोट गंभीर नहीं मानी जा रही, फिर भी एहतियातन उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम भेज दिया गया.

भारत ने तेजी से खोए दो अहम बल्लेबाज 

यह घटनाक्रम भारतीय पारी के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हुआ क्योंकि कुछ ही देर पहले साउथ अफ्रीकी स्पिनर हार्मर ने वाशिंगटन सुंदर को बेहतरीन गेंद पर आउट किया था. सुंदर अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन बाहरी किनारा लगने के बाद उनकी कैच स्लिप में मार्करम ने लपक ली. सुंदर के पवेलियन लौटते ही भारतीय कप्तान पर जिम्मेदारी बढ़ी थी, मगर गिल को भी तुरंत बाद चोट की वजह से मैदान छोड़ना पड़ा. इससे भारत ने अचानक तेजी से दो अहम बल्लेबाज खो दिए और पारी की लय टूटती नजर आई.

गिल ने कुल तीन गेंदों का सामना किया और फिर असहज चाल के साथ मैदान से बाहर चले गए. ड्रेसिंग रूम में मेडिकल स्टाफ़ को उनकी गर्दन की मालिश और स्ट्रेचिंग करते देखा गया, जिससे टीम इंडिया के सपोर्टर्स में भी चिंता बढ़ गई.

इसके बावजूद, भारतीय टीम पहली पारी में बढ़त हासिल करने में सफल रही, हालांकि गिल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद भी विकेट लगातार गिरते रहे. टीम किसी तरह स्कोर को आगे बढ़ाने में तो कामयाब हुई, लेकिन कप्तान की चोट ने भारतीय खेमे में अनिश्चितता जरूर बढ़ा दी है. अब फैंस और टीम प्रबंधन दोनों की नजरें इस बात पर हैं कि गिल की रिकवरी कैसी रहती है और वह कब तक फिर से मैदान पर लौट पाते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag