वनडे टीम की कप्तानी मिलने के बाद शुभमन गिल का पहला रिएक्शन आया सामने
शुभमन गिल को पहली बार भारतीय वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे. गिल ने इसे अपने करियर का सबसे बड़ा सम्मान बताया और 2027 विश्व कप को टीम का मुख्य लक्ष्य करार दिया.

भारतीय क्रिकेट में 4 अक्टूबर 2025 का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है, क्योंकि इसी दिन युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को पहली बार भारतीय वनडे टीम की कमान सौंपी गई. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया गया, जिसमें रोहित शर्मा की जगह गिल को कप्तान बनाया गया. यह जिम्मेदारी उनके लिए करियर का एक नया पड़ाव है और क्रिकेट जगत में बड़ी चर्चा का विषय भी.
गिल का पहला बयान
कप्तानी मिलने के बाद गिल का पहला बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि भारतीय वनडे टीम की अगुवाई करना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है. गिल ने कहा कि अपने देश का नेतृत्व करना, खासकर एकदिवसीय क्रिकेट में गर्व की बात है. यह टीम लंबे समय से शानदार प्रदर्शन करती आ रही है और अब मुझे इसे आगे ले जाने का मौका मिला है. उम्मीद है कि मैं इस जिम्मेदारी पर खरा उतरूंगा और टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाऊंगा.
गिल ने भविष्य की योजनाओं पर भी रोशनी डाली. उन्होंने बताया कि 2027 वनडे विश्व कप, जो दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा, टीम का सबसे बड़ा लक्ष्य है. उनके मुताबिक, विश्व कप से पहले लगभग 20 वनडे मैच बचे हैं और हर सीरीज को उसी दिशा में तैयारी मानकर खेला जाएगा. गिल ने कहा कि हर खिलाड़ी को आजमाने का मकसद यही है कि जब विश्व कप आए, तो टीम पूरी तरह संतुलित और मजबूत स्थिति में हो.
First Test at Home as Captain ✅
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
Clinical Performance ✅
India’s new ODI captain ✅
After leading #TeamIndia in his maiden Test as captain at home, Shubman Gill reacts to being crowned new ODI captain 👌 - By @Moulinparikh #INDvWI | #AUSvIND | @idfcfirstbank | @ShubmanGill
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी परीक्षा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज गिल के नेतृत्व की पहली बड़ी परीक्षा होगी. पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा, दूसरा 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा तथा आखिरी मैच 24 अक्टूबर को सिडनी में होगा. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह सीरीज गिल की कप्तानी के कौशल को परखने का महत्वपूर्ण अवसर साबित होगी.
भारतीय टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों और नए चेहरों का मिश्रण है. गिल के साथ विराट कोहली, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम टीम का हिस्सा हैं. वहीं, युवा खिलाड़ियों में नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और ध्रुव जुरेल जैसे नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. यह संयोजन टीम इंडिया को नई ऊर्जा और संतुलन प्रदान करने की उम्मीद जगाता है.
इस सीरीज से साफ है कि भारतीय क्रिकेट टीम भविष्य की योजनाओं के साथ आगे बढ़ रही है. गिल की कप्तानी भारतीय क्रिकेट के लिए नई दिशा साबित हो सकती है, जहां अनुभव और युवा जोश का संतुलन टीम को सफलता की ओर ले जाएगा.


