इंग्लैंड से मिली हार के लिए स्मृति मंधाना ने खुद को जिम्मेदार ठहराया
Women World Cup 2025: स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड से मिली 4 रन की हार की जिम्मेदारी ली और अपने शॉट चयन को गलत माना. भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अब बाकी दोनों मैचों की जीत पर टिकी है.

Women World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए रोमांचक मुकाबले में मिली चार रन की हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है. रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत को 289 रन का लक्ष्य मिला था. इस चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करते हुए मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 125 रनों की मजबूत साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया.
52 गेंदों में मात्र 55 रन की जरूरत
हालांकि, मंधाना जब 88 रन पर खेल रही थीं, तब वह बाएं हाथ की स्पिनर लिंसे स्मिथ की गेंद को ग्राउंड शॉट मारने के प्रयास में आउट हो गईं. उनके आउट होते ही भारतीय पारी का संतुलन बिगड़ गया और बाकी बल्लेबाज़ दबाव में आकर जल्दी-जल्दी पवेलियन लौटते गए. भारत को अंतिम 52 गेंदों में मात्र 55 रन की जरूरत थी, लेकिन टीम लक्ष्य से कुछ रन दूर रह गई.
मंधाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “हां, यह हार निश्चित तौर पर हमारे शॉट चयन की वजह से आई. इसकी शुरुआत मुझसे हुई थी. मैं मानती हूं कि उस समय मेरी सोच और फैसला बेहतर हो सकता था. हमें हर गेंद पर सिर्फ एक रन की ज़रूरत थी, ऐसे में ज़रूरत से ज़्यादा रिस्क नहीं लेना चाहिए था. मैं इस हार की ज़िम्मेदारी लेती हूं.”
आगे मधाना ने क्या कहा?
उन्होंने आगे कहा कि टीम अब इस हार को पीछे छोड़कर अगले मैच पर ध्यान देगी. भारत को 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ना है और यह मुकाबला सेमीफाइनल के लिहाज से ‘क्वार्टर फाइनल’ जैसा माना जा रहा है. मंधाना ने कहा, “क्रिकेट में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता. हम जानते हैं कि यह सफर मुश्किल है, लेकिन हमारी नजर अगली जीत पर है. इस हार से सीख लेकर हम आगे बढ़ेंगे.”
इस लगातार तीसरी हार के बाद भारत अंक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है और सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए उसे अपने दोनों आगामी मुकाबले जीतने होंगे. वहीं, इंग्लैंड इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है.


