AUS vs SL: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 210 रनों का लक्ष्य, एडम जम्पा ने झटके 4 विकेट

AUS vs SL: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने एक समय पर एक विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार पलटवार किया और 209 रनों पर पूरी टीम को ढेर कर दिया.

Dheeraj Dwivedi

AUS vs SL 1st Innings Highlights: एकदिवसीय विश्व कप 2023 का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कंगारू टीम अपने पुराने तेवर में नजर आई.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने एक समय पर एक विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार पलटवार किया और 209 रनों पर पूरी टीम को ढेर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. वहीं पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को 2-2 सफलताएं मिली.

कुसल परेरा और पथुम निसांका ने दी शानदार शुरुआत - 

श्रीलंका की ओर से सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा और पथुम निसांका ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई. परेरा ने 82 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 78 रन की पारी खेली. वहीं निसांका 67 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका को 125 के स्कोर पर पहला झटका लगा था. इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पवेलियन की राह दिखाई.

श्रीलंका के महज 52 रन में गिरे 9 विकेट -

बता दें कि 125 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद श्रीलंकाई टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. दूसरा विकेट 157 के स्कोर पर गिरा, फिर इसके बाद श्रीलंका की पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.

इस दौरान कप्तान कुसल मेंडिस 9 रन, सदीरा समराविक्रमा 8 रन, धनंजय डी सिल्वा 7 रन, दुनिथ वेल्लालागे 2 रन और चमिका करुणारत्ने 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि एक छोर पर चरिथ असालंका खड़े रहे, लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने असालंका का साथ नहीं दिया. आखिर में वह भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

वहीं कंगारू टीम के लिए एडम जम्पा सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. जम्पा ने 48 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा पैट कमिंस मिचेल स्टार्क को 2-2 सफलताएं मिली.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag