IND vs SA: गिल के बाद इस स्टार खिलाड़ी के खेलने पर बना संशय
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के लिए टेंशन वाली खबर सामने आई है. साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा के दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

स्पोर्ट्स: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के लिए टेंशन वाली खबर सामने आई है. साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा के दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
कगिसो रबाडा के खेलने पर सस्पेंस
तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने गुरुवार को ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया. इसके बाद उनके खेलने को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं. टीम के गेंदबाजी कोच पीट बोथा ने यह तो साफ नहीं किया कि रबाडा गुवाहाटी टेस्ट खेलेंगे या नहीं, लेकिन उन्होंने यह भी नहीं कहा कि वह पूरी तरह बाहर हैं. बोथा ने बताया कि कोलकाता टेस्ट से पहले रबाडा की पसलियों में चोट लग गई थी, इसी कारण वह पहला मैच नहीं खेल सके थे. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे में रबाडा की उपलब्धता पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.
शुभमन गिल के खेलने पर भी संशय
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में ऐंठन होने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. दूसरी पारी में भी वह मैदान पर बल्लेबाजी के लिए नहीं आए थे. इसलिए अब उनके दूसरे टेस्ट में उपलब्ध होने पर संशय बना हुआ है. टीम मैनेजमेंट उनकी फिटनेस पर लगातार नजर रख रहा है.
साइमन हार्मर को लेकर बोथा ने क्या कहा?
पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 8 विकेट झटके थे. शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. बोथा ने बताया कि हार्मर पूरी तरह फिट हैं और उनके कंधे में कोई समस्या नहीं है. अगर गुवाहाटी की पिच कोलकाता की तरह जल्दी टर्न लेने लगे, तो भारतीय टीम के कई बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ हार्मर और भी खतरनाक साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अभी पिच पर अंतिम फैसला नहीं किया जा सकता कि उस पर कितनी घास रहेगी और स्पिनरों को शुरुआत से मदद मिलेगी या नहीं, लेकिन इससे मैच का रुख जरूर प्रभावित होगा.


