score Card

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया ने मैच से पहले छीना PAK का सुकून, बढ़ाई विरोधियों की चिंता

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में जिस प्रकार से भारतीय टीम मैदान में खेल रही है, इसके बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है. क्योंकि आने वाले 9 जून को टीम इंडिया पाक के खिलाफ उतरेगी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है और टीम इंडिया मैदान में उतर अपना जलवा दिखाने के लिए उतर चुकी है. पहले ही  मैच में देखा गया कि इंडिया की टीम ने आयरलैंड को धूल चटा दी. और दो अंक अपने नाम कर लिए. आपको बता दें कि आने वाले 9 जून को भारतीय टीम दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क के मैदान में उतरेगी. 

ऋषभ पंत ने की तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी 

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में जब बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में खेलने पहुंची तो देखा गया कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतरे. इसके बाद तीसरे नंबर पर ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी की. इसके बाद ऋषभ पंत खूब बेहतर खेलते रहे. मगर बहुत कम समय है जब उन्हें तीसरे नंबर खेलने का मौका दिया गया है.

पंत ने मैदान में आयरलैंड के खिलाफ बहुत जोरदार बल्लेबाजी की. जबकि विराट कोहली को जल्दी ही आउट का मुंह देखना पड़ा. इसके बाद रन बनाने की जिम्मेदारी रोहित और पंत की थी. रोहित और ऋषभ ने आयरलैंड की टीम को खूब धूल चटाया. इसी दौरान चोट लगने से रोहित बाहर चले गए जबकि ऋषभ पंत चोटिल होने के बाद भी मैदान नहीं छोड़े और अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल हुए. 

टीम इंडिया को प्रदर्शन से पाकिस्तान परेशान 

9 जून को भारतीय टीम दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरेगी. ऋषभ पंत विरोधियों को लिए टेंशन बन चुके हैं. क्योंकि जब वह तीसरे नंबर पर आएंगे तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. पाकिस्तान के अलावा किसी और मजबूत टीम से इंडिया की टीम का मुकाबला नहीं होने वाला है. इसी बीच सोचा जा रहा है कि पाकिस्तान की टीम आवश्यक ही ऋषभ पंत को लेकर विचार कर रही होगी. 

calender
06 June 2024, 06:02 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag