टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल घोषित, भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से
आईसीसी ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसमें टीम इंडिया अपना पहला मैच चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है.

आईसीसी और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 12 जून से 5 जुलाई 2026 तक इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाएगा. प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग लेंगी. पूरे टूर्नामेंट में 33 मुकाबले खेले जाएंगे.
टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जून को
टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जून को एजबेस्टन मैदान में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच होगी. भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे रोमांचक खबर यह है कि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 14 जून को पाकिस्तान के खिलाफ उसी मैदान से करेगी, जो टूर्नामेंट का हाई-वोल्टेज मुकाबला माना जा रहा है.
यह टूर्नामेंट इंग्लैंड के सात प्रमुख स्टेडियमों में आयोजित किया जाएगा, जिनमें एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड, द ओवल, हेडिंग्ले, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड और हैम्पशायर बाउल शामिल हैं. सेमीफाइनल मुकाबले 30 जून और 2 जुलाई को द ओवल में होंगे, जबकि फाइनल 5 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.
12 टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 12 टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है. ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और दो क्वालिफायर टीमें होंगी. वहीं, ग्रुप 2 में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दो अन्य क्वालिफाइंग टीमें शामिल हैं. हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.
भारत अपने बाकी मैच 17 जून को हेडिंग्ले में एक क्वालिफायर, 21 जून को ओल्ड ट्रैफर्ड में साउथ अफ्रीका, 25 जून को फिर से ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरे क्वालिफायर और 28 जून को लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच भारत के लिए सबसे कठिन मुकाबला माना जा रहा है.


