score Card

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी को फोन पर मिली धमकियां, बाइक से किया गया पीछा

एक भारतीय खिलाड़ी ने एक बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है. ये 2021 के टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा था. वहां उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. इस कारण उन्हें भारत लौटने की धमकियां मिली थीं. यहां तक कि उसे लोगों द्वारा पीछा भी किया गया था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया और लगभग तीन साल तक वह टीम में वापसी नहीं कर पाए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक अविस्मरणीय टूर्नामेंट साबित हुआ. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में बिना किसी हार के खिताब जीता. ट्रॉफी जीतने के बाद अधिकांश खिलाड़ी भारत लौट चुके हैं. अब वे आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे. इस बीच, एक भारतीय खिलाड़ी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. यह खिलाड़ी 2021 के टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा था, जहां उसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, जिसके कारण उसे भारत लौटने की धमकियां मिली थीं. यहां तक कि उसे लोगों द्वारा पीछा भी किया गया था.

3 मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे वरुण

वह खिलाड़ी भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती थे, जो 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उस टूर्नामेंट में भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था. वरुण चक्रवर्ती 3 मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया और लगभग तीन साल तक वह टीम में वापसी नहीं कर पाए. हालांकि, उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके अपनी वापसी की और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीन मैचों में 9 विकेट लेकर भारत के सबसे सफल गेंदबाज बने.

वरुण ने 2021 के वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए कहा कि वह समय मेरे लिए बहुत कठिन था. मैं डिप्रेशन में था. मुझे लगा कि मैं वर्ल्ड कप में खुद को साबित नहीं कर पाया. मुझे अफसोस था कि मैं एक भी विकेट नहीं ले पाया. इसके बाद मुझे धमकी भरे कॉल आए और लोग मेरे घर तक आते थे. एयरपोर्ट से लौटते समय भी मुझे बाइक पर पीछा किया जाता था. वरुण ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी वापसी के लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव किया और प्रैक्टिस को दोगुना किया. उनका कहना था कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि सेलेक्टर्स मुझे वापस बुलाएंगे. लेकिन जब मुझे मौका मिला तो वह मेरे लिए खुशी का पल था.

calender
15 March 2025, 04:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag