Asia Cup से Team India का किनारा... BCCI बोला – देश की भावना सबसे ऊपर है, पाकिस्तान को बड़ा झटका!
India और Pakistan के बीच बढ़ते तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी दिखने लगा है. खबर है कि Team India Asia Cup 2025 से हट सकती है. सिर्फ इतना ही नहीं, महिला टीम को भी एक अहम टूर्नामेंट से बाहर किया जा रहा है. आखिर क्यों लिया गया ये फैसला? क्या Asia Cup अब रद्द हो जाएगा? जानिए पूरी कहानी...

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चल रहे तनाव के चलते अब क्रिकेट मैदान पर भी इसका असर साफ नजर आने लगा है. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) को साफ तौर पर बता दिया है कि Team India अब एशिया कप 2025 में हिस्सा नहीं लेगी. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना है और BCCI ने इससे दूरी बनाने का मन बना लिया है.
महिला इमर्जिंग एशिया कप से भी हटेगा भारत
इतना ही नहीं, BCCI ने अपनी महिला क्रिकेट टीम को भी जून में श्रीलंका में होने वाले इमर्जिंग एशिया कप से हटाने का फैसला किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यह निर्णय BCCI ने भारत सरकार से विचार-विमर्श के बाद लिया है. माना जा रहा है कि भविष्य में ACC के अन्य टूर्नामेंट्स में भी भारत की भागीदारी सीमित हो सकती है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला माहौल
हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी. इसके बाद से भारत-पाकिस्तान के रिश्ते और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं. ऐसे माहौल में बीसीसीआई का ये फैसला देश की सुरक्षा और भावना को ध्यान में रखकर लिया गया माना जा रहा है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया
"हम उस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकते जिसका आयोजन पाकिस्तान के मंत्री की अगुवाई वाली संस्था कर रही हो. हमने एसीसी को साफ कर दिया है कि हम महिला इमर्जिंग एशिया कप से हट रहे हैं और आगे भी भागीदारी पर रोक जारी रहेगी."
Asia Cup पर लटक रही है रद्द होने की तलवार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टूर्नामेंट के अधिकतर स्पॉन्सर भारत से जुड़े हुए हैं. अगर भारत नहीं खेलता तो टूर्नामेंट की मार्केट वैल्यू और दर्शकों की रुचि काफी हद तक कम हो जाएगी. ऐसे में टूर्नामेंट के रद्द होने की संभावना भी बन गई है.
पहले भी हुआ था हाइब्रिड मॉडल का सहारा
याद दिला दें कि 2023 का एशिया कप भी पाकिस्तान में ही होना था लेकिन तब भी बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वहां भेजने से मना कर दिया था. नतीजा ये हुआ कि टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत हुआ, जिसमें भारत के सभी मैच श्रीलंका में कराए गए थे. उस टूर्नामेंट को Team India ने श्रीलंका को हराकर जीता था.
2025 का Asia Cup टी20 फॉर्मेट में खेला जाना था, क्योंकि उसी साल T20 World Cup भी होना है. अब BCCI के इस फैसले के बाद देखने वाली बात ये होगी कि एशिया क्रिकेट काउंसिल क्या नया रास्ता निकालती है और बाकी देश भारत के इस रुख पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.


