score Card

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में पिंक जर्सी में खेलने उतरी टीम इंडिया, जानिए क्या है वजह

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे 20 सितंबर को दिल्ली में खेला जाएगा. भारत गुलाबी जर्सी पहनकर स्तन कैंसर जागरूकता फैलाएगा. पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की, जबकि दूसरे में भारत ने स्मृति मंधाना के शतक से 102 रनों से वापसी की. अब तीसरे मैच में सीरीज का विजेता तय होगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 20 सितंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं, ऐसे में तीसरा वनडे सीरीज का विजेता तय करेगा. यह मैच कई मायनों में खास है क्योंकि भारतीय टीम इसमें अलग अंदाज में नजर आई.

गुलाबी जर्सी में दिखेगी टीम इंडिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीसरे वनडे में गुलाबी रंग की जर्सी पहनकर उतरी. इस जर्सी का मकसद स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना है. बीसीसीआई और खिलाड़ियों ने इसकी आधिकारिक घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की. कप्तान हरमनप्रीत कौर और अन्य खिलाड़ियों के साथ एक वीडियो साझा किया गया जिसमें सभी गुलाबी जर्सी पहने नजर आ रही हैं. टीम इंडिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “डॉट का शुक्रिया! #टीमइंडिया आज तीसरे वनडे में स्तन कैंसर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विशेष गुलाबी रंग की जर्सी पहनेगी.”

पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया के नाम

सीरीज की शुरुआत भारतीय टीम के लिए निराशाजनक रही. पहले वनडे में भारतीय टीम केवल 281 रन ही बना सकी. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और यह मैच आठ विकेट से अपने नाम किया. भारत की गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने संघर्ष करना पड़ा.

भारत की शानदार वापसी

दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने जबरदस्त वापसी की. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ा और टीम को 292 रन तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 190 रन पर सिमट गई. भारत ने यह मैच 102 रनों से जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली.

कप्तान हरमनप्रीत कौर का बयान

दूसरे वनडे में जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम के प्रदर्शन की सराहना की. पुरस्कार वितरण समारोह में उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि हमने अच्छा क्रिकेट खेला. हमारी पिछली टीम मीटिंग में हमने यही तय किया था कि योजनाओं पर टिके रहना है और बार-बार उसी को दोहराना है. हम हमेशा चीजों को सरल और स्पष्ट रखने की बात करते हैं और यही हमारे लिए कारगर रही है.”

तीसरे वनडे से बड़ी उम्मीदें

अब निगाहें तीसरे और निर्णायक मैच पर हैं. भारत जहां गुलाबी जर्सी पहनकर एक नई प्रेरणा के साथ मैदान में उतरेगा, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम भी सीरीज़ जीतने के इरादे से पूरा दम लगाएगी. भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना की फॉर्म और गेंदबाजों की लय जीत का आधार बन सकती है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को भारतीय परिस्थितियों में जीत दर्ज करने के लिए विशेष रणनीति की जरूरत होगी.

calender
20 September 2025, 02:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag