score Card

PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला तय करेगा सेमीफाइनल का रास्ता, जानिए वापसी करना कितना मुश्किल

कुछ घंटे बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने जा रहा है. इसका पहला मैच मेज़बान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा, जो दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में तीन मैच खेलेगी. यदि किसी ग्रुप में तीन टीमें दो-दो मैच जीतें और एक टीम हर मैच हार जाए, तो रन रेट के आधार पर टॉप-2 टीमों का निर्धारण होगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आज से शुरू हो रही है. इसका पहला मैच मेज़बान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा, जो दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें भारत और बांग्लादेश भी शामिल हैं. टूर्नामेंट का फॉर्मेट इस बार ऐसा है कि एक हार या जीत से सेमीफाइनल का समीकरण बदल सकता है.

29 साल बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेज़बानी कर रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं, जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं. प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में तीन मैच खेलेगी. यदि किसी ग्रुप में तीन टीमें दो-दो मैच जीतें और एक टीम हर मैच हार जाए, तो रन रेट के आधार पर टॉप-2 टीमों का निर्धारण होगा.

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को घर में हराया

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस अलग-अलग उम्मीदें लगाए हुए हैं. हाल ही में, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को अपने घर में हराया था, जिससे कीवी टीम के फैंस का आत्मविश्वास बढ़ा है. हालांकि, पाकिस्तान के समर्थकों का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी एक नया टूर्नामेंट है और मेज़बान होने के नाते पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा.

भारत के मैच होंगे दुबई में

भारत अपनी चैंपियंस ट्रॉफी यात्रा की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा, जो दुबई में खेला जाएगा. हाइब्रिड मॉडल के तहत, भारत के सारे मैच दुबई में ही होंगे. भारत का दूसरा मैच पाकिस्तान से 23 फरवरी को होगा और 2 मार्च को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगा.

calender
19 February 2025, 07:07 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag