एलिमिनेटर की जंग: शुभमन गिल की कप्तानी का असली इम्तिहान आज
गुजरात टाइटन्स के कप्तान के रूप में शुभमन गिल पहली बार बड़े दबाव वाले मुकाबले की अगुवाई करेंगे, जब उनकी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर में उतरेगी. यह मुकाबला गिल के नेतृत्व कौशल की असली कसौटी साबित होगा और क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस पर टिकी होंगी कि क्या वह इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में खुद को साबित कर पाएंगे.

आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में गुजरात टाइटन्स के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा. टीम की कमान इस बार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथ में है, जिनके पास इस महत्वपूर्ण मैच में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा. गिल ने इस सीजन में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 14 मुकाबलों में 649 रन बनाए हैं और अब उन्हें कप्तानी में भी अपनी काबिलियत दिखानी होगी.
जो जीतेगा, वह क्वालीफायर 2 में पहुंचेगा
इस मुकाबले का गणित बेहद सीधा है. जो जीतेगा, वह क्वालीफायर 2 में पहुंचेगा. हारने वाली टीम का सफर यहीं खत्म हो जाएगा. गुजरात टाइटन्स ने टूर्नामेंट के ज्यादातर हिस्से में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में टॉप पोजीशन बनाए रखी, लेकिन अंतिम दो मुकाबलों में लगातार हार के चलते उन्हें एलिमिनेटर में उतरना पड़ा.
वहीं दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट के दूसरे भाग में जोरदार वापसी की. जब लग रहा था कि वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगे, तब उन्होंने लगातार मैच जीतकर वापसी की. हालांकि, सीजन के अंत में पंजाब और एक अन्य टीम से हारने के कारण वे शीर्ष दो में जगह नहीं बना सके.
जोस बटलर की खलेगी कमी
खिलाड़ियों की बात करें तो गुजरात को अपने स्टार बल्लेबाज जोस बटलर की कमी खलेगी, जो अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के चलते टीम से बाहर हैं. तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों के कारण अनुपस्थित रहेंगे. इन दोनों की अनुपस्थिति में शुभमन गिल, साईं सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है.
मुंबई इंडियंस की स्थिति थोड़ी बेहतर है. उनके पास सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो बड़े मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं. हालांकि, मुंबई को रयान रिकेल्टन की गैरहाजिरी से झटका लगा है और उनकी जगह जॉनी बेयरस्टो को शामिल किया गया है, जिनका आईपीएल में हालिया रिकॉर्ड प्रभावशाली नहीं रहा है.
पिच रिपोर्ट
इस मैच के लिए पिच रिपोर्ट भी खास है. मुल्लांपुर की सतह सीम मूवमेंट और स्पिन गेंदबाजों को सहायता देने के लिए जानी जाती है. जसप्रीत बुमराह इस पिच पर बड़ी भूमिका निभा सकते हैं, जिन्होंने इस सीजन में जबरदस्त इकॉनमी रेट के साथ विकेट चटकाए हैं.
रोहित शर्मा के लिए यह मैच व्यक्तिगत तौर पर भी अहम हो सकता है. टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह संभवतः उनका अंतिम आईपीएल सीजन हो. ऐसे में वह हर मौके का पूरा लाभ उठाना चाहेंगे.
अब तक के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो गुजरात ने मुंबई के खिलाफ सात में से पांच मुकाबले जीते हैं. हालांकि, मौजूदा परिस्थितियां अलग हैं और दोनों टीमों को नई चुनौतियों से जूझना होगा. कुल मिलाकर, यह मुकाबला ना सिर्फ खिलाड़ियों की काबिलियत बल्कि कप्तानी की परीक्षा भी बनेगा. कौन जीतेगा और कौन बाहर होगा, इसका फैसला शुक्रवार की रात हो जाएगा.


