भारत में ही होंगे IPL 2025 के बचे मैच, बीसीसीआई ने जारी किया शेड्यूल, जानें नई तारीखें
भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के कारण स्थगित हुए IPL 2025 के बचे 17 मैचों की नई तारीख और स्थान घोषित कर दिए गए हैं. ये मुकाबले 6 शहरों बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में 17 मई से खेले जाएंगे. पहला मैच RCB और KKR के बीच होगा, जबकि अंतिम लीग मैच LSG और RCB के बीच लखनऊ में होगा. BCCI ने क्वालीफायर और एलिमिनेटर के स्थानों की घोषणा अभी नहीं की है.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक और सैन्य तनाव के कारण कुछ समय के लिए रोके गए IPL 2025 के बचे हुए 17 मैचों की नई तारीख़ों और स्थानों की घोषणा कर दी गई है. अब यह मुकाबले 6 शहरों में आयोजित किए जाएंगे. BCCI ने सुरक्षा हालातों का जायज़ा लेने के बाद यह फैसला लिया है.
17 मई से आरसीबी और केकेआर के बीच बेंगलुरू में खेला जाएगा. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला जयपुर में होगा. इसी प्रकार दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स का मैच दिल्ली, एलएसजी और एसआरएच का मैच लखनऊ में खेला जाएगा.
यहां होंगे मैच
सीएसके और राजस्थान का मैच दिल्ली में होगा. मुंबई और दिल्ली का मैच मुंबई में खेला जाएगा. जीटी और एलएसजी का अहमदाबाद, आरसीबी और एसआरएच का बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का जयपुर, जीटी-सीएसके अहमदाबाद, एसआरएच और केकेआर के बीच का मुकाबला दिल्ली, पंजाब किंग्स और एमआई का मैच जयपुर में खेला जाएगा. लीग का अंतिम मैच एलएसजी और आरसीबी के बीच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा.
कुल बचे हुए मैच: 17
कुल स्थल: 6 (बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद)
शुरुआत: 17 मई, RCB vs KKR
अंतिम लीग मैच: LSG vs RCB, लखनऊ
BCCI ने स्थानवार मैचों की सूची इस प्रकार तय की है:
RCB vs KKR – बेंगलुरु
RR vs PBKS – जयपुर
DC vs GT – दिल्ली
LSG vs SRH – लखनऊ
CSK vs RR – दिल्ली
MI vs DC – मुंबई
GT vs LSG – अहमदाबाद
RCB vs SRH – बेंगलुरु
PBKS vs DC – जयपुर
GT vs CSK – अहमदाबाद
SRH vs KKR – दिल्ली
PBKS vs MI – जयपुर
LSG vs RCB – लखनऊ (अंतिम लीग मैच)
प्लेऑफ और फाइनल की तारीख़ जल्द
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव और सीमाओं पर बिगड़ते हालात के कारण IPL 2025 को कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा था. अब हालात नियंत्रण में आने के बाद फिर से IPL की बहाली की गई है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है.


