'पाकिस्तान की कायराना हरकत, भारत में मंदिरों, गुरुद्वारों, स्कूलों को बनाया निशाना', ऑपरेश सिंदूर पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. पाकिस्तान ने भारत के धार्मिक स्थलों पर हमला किया, जिसमें सिख श्रद्धालुओं की जान चली गई. मोदी ने भारत की कार्रवाई को निर्णायक बताया और पाकिस्तान से सतर्क रहने का संदेश दिया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद युद्धविराम की घोषणा की गई, लेकिन यह कोई समझौता नहीं था.

धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर करारा हमला बोला और धार्मिक स्थलों पर हुए हमलों की तीव्र निंदा की. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की, और अब यह समय पाकिस्तान को एक सख्त संदेश देने का है.
भारत की सख्त कार्रवाई
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इस सैन्य अभियान में 100 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया. वर्षों से पाकिस्तान में सुरक्षित घूम रहे आतंक के सरगना एक ही प्रहार में समाप्त कर दिए गए. भारत की इस रणनीति से घबराकर पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की बजाय उल्टा भारत पर हमला किया.
पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत
मोदी ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत के मंदिरों, गुरुद्वारों, स्कूलों और आवासीय इलाकों को निशाना बनाया. पुंछ में एक गुरुद्वारे पर हुए हमले में तीन सिख श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं क्राइस्ट स्कूल के पीछे गिरा एक गोला दो छात्रों की जान ले गया और उनके माता-पिता घायल हो गए.
सिर्फ़ 25 मिनट में आतंकियों का अंत
प्रधानमंत्री ने कहा कि 7 मई को तड़के 1:05 बजे ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया गया. यह अभियान केवल 25 मिनट चला, लेकिन इसकी गूंज आने वाले वर्षों तक महसूस की जाएगी. मोदी ने कहा, “6 मई की रात और 7 मई की सुबह, दुनिया ने भारत के संकल्प को परिणाम में बदलते देखा.”
सेना को खुली छूट, निर्णायक रणनीति
इस ऑपरेशन से पहले प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुखों से सलाह-मशविरा किया. उन्होंने सेना को पूर्ण स्वतंत्रता दी कि वह आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे. मोदी ने कहा, "हमारी बेटियों के सिंदूर पर हमला करने वालों को अब उसकी कीमत चुकानी पड़ी है."
भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमले किए, जिनका भारत ने मजबूती से मुकाबला किया. भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने कई ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया. जवाब में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के प्रमुख सैन्य अड्डों को भी निशाना बनाया.
युद्धविराम: शांति नहीं, चेतावनी
लगातार चार दिनों तक चले टकराव के बाद पाकिस्तान ने बातचीत का प्रस्ताव रखा. मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत ने केवल ऑपरेशन को रोका है, यह कोई स्थायी समझौता नहीं है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने खुद भारत से संपर्क किया और आगे आतंकवाद से परहेज़ करने का आश्वासन दिया.
भारत की रणनीति स्पष्ट
प्रधानमंत्री ने अंत में दोहराया कि भारत किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि को सहन नहीं करेगा. उन्होंने कहा, “हमने हमला रोका है, लेकिन सतर्कता नहीं. पाकिस्तान को अब अपने हर कदम से पहले सोचना होगा कि भारत अब हर कार्रवाई का जवाब दुगुनी ताकत से देगा.”


