'परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा', पीएम मोदी का पाकिस्तान को सख्त संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत किसी भी प्रकार के परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा और आतंकवाद को समर्थन देने वाली सरकारों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगा. उन्होंने पाकिस्तान पर स्टेट स्पॉन्सर्ड आतंकवाद का आरोप लगाया और मेड इन इंडिया हथियारों की श्रेष्ठता का उल्लेख किया. मोदी ने कहा कि यह युद्ध का नहीं, शांति और आतंकवाद के खिलाफ एकता का युग है. उन्होंने पाकिस्तान की भविष्य की गतिविधियों पर नजर रखने की बात भी कही.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत किसी भी तरह के परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि भारत किसी भी प्रकार का परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा. परमाणु ब्लैकमेल के तहत संचालित आतंकवादी ढांचे को भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा निशाना बनाएगा."
पाकिस्तान का वो घिनौना सच देखा है
उन्होंने कहा कि आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े. स्टेट स्पॉन्सर्ड आतंकवाद का ये बहुत बड़ा सबूत है. उन्होंने कहा कि हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे.
मेड इन इंडिया हथियारों की प्रमाणिकता सिद्ध हुई
मोदी ने कहा कि युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है. इस बार ऑपरेश सिंदूर ने नया आयाम जोड़ा है. हमने रेगिस्तान और पहाड़ों में भी अपनी क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है और साथ ही न्यू एज वॉरफेयर में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है. इस ऑपरेशन के दौरान हमारे मेड इन इंडिया हथियारों की प्रमाणिकता सिद्ध हुई. आज दुनिया देख रही है 21वीं सदी के वॉरफेयर में मेड इन इंडिया रक्षा हथियार, इसका समय आ चुका है.
ये युद्ध का युग नहीं
उन्होंने कहा कि हर प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना. हमारी एकता, हमारी सबसे बड़ी शक्ति है. निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है. लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है. टेररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस ये एक बेहतर दुनिया की गारंटी है. प्रधानमंत्री मोदी का यह भाषण भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ सप्ताहों में युद्ध जैसे हालात पैदा होने के बाद लड़ाई रोकने पर सहमति बनने के बाद आया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने अभी पाकिस्तान के आतंकवादी और सैन्य ढांचों पर जवाबी कार्रवाई रोकी है. आने वाले दिनों में पाकिस्तान द्वारा उठाए जाने वाले हर कदम पर उसकी कार्यप्रणाली और आचरण के आधार पर कड़ी नजर रखी जाएगी.


