'देश की सेना को सैल्यूट करता हूं', ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेना को पूरी छूट दे दी है. आज हर आतंकी और आतंक का संगठन जान चुका है. हमारी बहनों और बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के नाम संबोधन में कहा कि मैं ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए देश की सेना को सैल्यूट करता हूं. उन्होंने देश के वैज्ञानिकों, सशस्त्र बलों को ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित किया. पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर दिया था.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेना को पूरी छूट दे दी है. आज हर आतंकी और आतंक का संगठन जान चुका है. हमारी बहनों और बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं देश के कोटि-कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है. उन्होंने कहा कि 6 मई की देर रात और सात मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है. भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों पर और उनके ट्रैनिंग कैंप पर सटीक हमला किया.
आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला
पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों ने कभी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान में आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला, भारत के ड्रोन्स ने हमला बोला, आतंक की संगठनों की इमारतें ही नहीं उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीकता से हमला किया है.
भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर्स उजाड़ दिए
मोदी ने कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा है. इसलिए भारत ने आतंक के ये हेडक्वार्टर्स उजाड़ दिए हैं. भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया. आतंक के ये आका पिछले दो-ढाई दशकों से पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं.
पाकिस्तान बेनकाब हो गया
आतंक पर भारत की कार्रवाई का साथ देने की बजाय, भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया. पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों, कॉलेजों मंदिरों, गुरुद्वारों और आम लोगों को निशाना. इसमें भी पाकिस्तान बेनकाब हो गया. दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलें तिनके की तरह नष्ट हो गईं. भारत के एयर डिफेंस ने उन्हें हवा में ही खत्म कर दिया. भारत के ड्रोन्स और भारत की मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया.


