score Card

'ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं, करोड़ों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है', देश के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी

अपने भाषण में आगे पीएम मोदी ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की भी प्रशंसा की और कहा कि उनकी वीरता हमारे देश की हर मां, बहन और बेटी को समर्पित है. उन्होंने कहा, "आज, मैं सशस्त्र बलों की इस वीरता, बहादुरी, साहस को हमारे देश की हर मां, देश की हर बहन और देश की हर बेटी को समर्पित करता हूं."

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक नाम नहीं है, बल्कि देश की अनगिनत भावनाओं का प्रतिबिंब है. उन्होंने कहा कि यह अभियान न्याय के प्रति भारत की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है, तथा इस बात पर प्रकाश डालता है कि किस प्रकार आतंकवादी शिविरों पर हमले के बाद निराशा में डूबे पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ने में मदद करने के बजाय हमला करने का दुस्साहस किया. उन्होंने कहा कि आज हर आतंकवादी हमारी बहनों और बेटियों के माथे से सिंदूर पोंछने का परिणाम जानता है.

ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अटूट प्रतिज्ञा है

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं है. यह देश के लाखों लोगों की भावनाओं का प्रतिबिंब है. ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अटूट प्रतिज्ञा है. 6 मई की देर रात और 7 मई की सुबह, पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणामों में बदलते देखा है."

अपने भाषण में आगे पीएम मोदी ने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की भी प्रशंसा की और कहा कि उनकी वीरता हमारे देश की हर मां, बहन और बेटी को समर्पित है. उन्होंने कहा, "आज, मैं सशस्त्र बलों की इस वीरता, बहादुरी, साहस को हमारे देश की हर मां, देश की हर बहन और देश की हर बेटी को समर्पित करता हूं." 

माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है?

पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना को आतंकवाद के सभी रूपों को मिटाने के लिए पूरी छूट दी गई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमने भारतीय सेना को आतंकवादियों का सफाया करने के लिए पूरी छूट दी है और आज हर आतंकवादी, हर आतंकी संगठन जानता है कि ' हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है'."

आतंकवादियों के साहस को भी कुचला

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय मिसाइलों ने न केवल आतंकवादियों की इमारतें नष्ट कीं, बल्कि उनके साहस को भी नष्ट किया. उन्होंने कहा, "भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में आतंकवादी स्थलों पर हमला किया. आतंकवादियों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि भारत इतना बड़ा कदम उठाएगा... जब भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने पाकिस्तान में उन स्थलों पर हमला किया, तो न केवल आतंकवादियों की इमारतें नष्ट हुईं, बल्कि उनके साहस को भी कुचला गया."

calender
12 May 2025, 08:38 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag