score Card

सरफराज खान और श्रेयस अय्यर की वापसी की तारीख पक्की, भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीद

श्रेयस अय्यर और सरफराज खान ने दलीप ट्रॉफी 2025 में वेस्ट ज़ोन के लिए खेलने की पुष्टि की है. वेस्ट ज़ोन पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. टीम की कमान शार्दुल ठाकुर संभालेंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर और सरफराज खान ने आगामी दलीप ट्रॉफी में वेस्ट ज़ोन की ओर से खेलने की सहमति दे दी है. यह प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट 28 अगस्त से शुरू होने वाला है. इस बात की पुष्टि मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने की है. साथ ही, शिवम दुबे और तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडे भी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए तैयार हैं.

सेमीफाइनल में पहले से मौजूद है वेस्ट ज़ोन

वेस्ट ज़ोन की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां वह 4 सितंबर को क्वार्टर फाइनल के विजेता से भिड़ेगी. क्षेत्रीय चयन शुक्रवार दोपहर तक पूरा हो जाएगा और उस दौरान अंतिम टीम की पुष्टि की जाएगी. टीम में प्रमुख खिलाड़ियों की उपलब्धता ने इस मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है.

श्रेयस की टेस्ट टीम में वापसी की चुनौती

श्रेयस अय्यर फिलहाल भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं, हालांकि उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेलते हुए एक शतक और पाँच अर्धशतक लगाए हैं. पिछली घरेलू सत्र में मुंबई के लिए उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में नजरअंदाज कर दिया गया था. चयनकर्ता अजीत अगरकर ने उस वक्त कहा था कि वनडे में अच्छा खेलने के बावजूद श्रेयस फिलहाल टेस्ट टीम में फिट नहीं बैठते.

घरेलू क्रिकेट से वापसी की कोशिश

टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का मानना है कि जो खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करता है, वह राष्ट्रीय टीम में वापसी का दावेदार बन सकता है. ऐसे में श्रेयस अय्यर के पास दलीप ट्रॉफी एक सुनहरा अवसर बन सकती है.

सरफराज खान को वापसी की उम्मीद

सरफराज खान का नाम घरेलू क्रिकेट में रन मशीन के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने फिटनेस पर मेहनत करते हुए अपना वजन कम किया, लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन अगले कुछ मुकाबलों में लय खो बैठे, जिस वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.

शार्दुल ठाकुर को मिली कप्तानी

इस बार दलीप ट्रॉफी में वेस्ट ज़ोन की कमान शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है. टीम में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और रुतुराज गायकवाड़ जैसे अनुभवी और युवा खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, अनुभवी बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को इस बार टीम में जगह नहीं दी गई है.

वेस्ट ज़ोन की संभावित टीम

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले 

Topics

calender
01 August 2025, 04:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag