score Card

'गजब तेजस्वी लोग हैं...दांत ठीक कराने मिस्त्री के पास पहुंचा शख्स, Video वायरल

सोशल मीडिया पर हर दिन अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो हर हद पार कर गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक अपने दांतों की शेप सुधारने के लिए डॉक्टर नहीं, बल्कि मिस्त्री के पास पहुंच गया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो या तो हंसा देते हैं या हैरान कर जाते हैं. अब हाल ही में सामने आया एक वीडियो तो इन सबसे एक कदम आगे निकल गया है. वीडियो में एक शख्स अपने दांतों को ठीक करवाने के लिए डेंटिस्ट के पास नहीं, बल्कि मिस्त्री के पास गया और जो हुआ वो हर किसी के होश उड़ा देने वाला है.

इस शख्स ने अपने दांतों की शेप सुधारने के लिए किसी प्रोफेशनल डेंटल ट्रीटमेंट का सहारा नहीं लिया, बल्कि सीधे पत्थर काटने वाली मशीन से अपने दांतों को घिसवा डाला. यह खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं, डर रहे हैं और जमकर मजे भी ले रहे हैं.

पत्थर काटने की मशीन से किया 'दांतों का इलाज'

आमतौर पर टेढ़े-मेढ़े या खराब शेप वाले दांतों को ठीक करने के लिए लोग डेंटिस्ट की मदद लेते हैं. लेकिन इस वायरल वीडियो में एक युवक ने मेडिकल साइंस को दरकिनार करते हुए मिस्त्री के पास जाकर दांतों की फिनिशिंग करवा दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक भारी-भरकम ग्राइंडिंग मशीन का ब्लेड युवक के मुंह के बेहद करीब घुमाया जा रहा है.

वीडियो देख उड़े होश

इस खतरनाक स्टंट को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स की रिएक्शन भी कम दिलचस्प नहीं हैं. कोई इसे 'देसी जुगाड़' बता रहा है, तो कोई इसे 'पागलपन की हद' कह रहा है. कुछ यूज़र्स ने तो यह तक कह दिया कि इस शख्स को 'खतरों के खिलाड़ी' में हिस्सा लेना चाहिए.

सोशल मीडिया पर बवाल

यह वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @Abhimanyu1305 नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि कैसे कैसे लोग हैं देश में, अब इस दांत में ठंडा गर्म झनझनाहट होगी.वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, यही तो है भारतवर्ष की वो सो कॉल्ड जुगाड़ तकनीक जो सबके पास नहीं होती.एक ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'यही सब देख कर कभी-कभी लगता है कि हम अंग्रेज से नहीं, अंग्रेज हमसे आजाद हुए थे.

मेडिकल एक्सपर्ट्स की राय

विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह का प्रयोग बेहद खतरनाक है. पत्थर काटने वाली मशीनों का उपयोग शरीर के किसी भी हिस्से पर करना गंभीर चोट या संक्रमण का कारण बन सकता है. दांतों की सतह नाजुक होती है और उन्हें बिना विशेषज्ञ के ट्रीटमेंट से छेड़ना भविष्य में स्थायी नुकसान पहुंचा सकता है.

calender
01 August 2025, 03:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag