score Card

Dead Economy...ट्रंप के बयान पर दो फाड़ हुई कांग्रेस, राहुल गांधी ने किया समर्थन, थरूर और कार्ति चिदंबरम का क्या है रुख?

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को 'मृत अर्थव्यवस्था' कहने पर कांग्रेस में मतभेद सामने आए हैं. राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान का समर्थन किया, जबकि शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम और राजीव शुक्ला ने विरोध करते हुए इसे गलत और भ्रामक बताया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कांग्रेस सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को "मृत अर्थव्यवस्था" कहे जाने की टिप्पणी को पूरी तरह खारिज कर दिया. संसद भवन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए थरूर ने दो टूक कहा, "यह बिल्कुल भी सच नहीं है और हम सब यह अच्छी तरह जानते हैं." यह प्रतिक्रिया उस समय आई जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक दिन पहले ट्रंप की बात का समर्थन करते हुए कहा था कि भारत की आर्थिक स्थिति सचमुच कमजोर हो चुकी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर सभी यह बात स्वीकार कर चुके हैं.

ट्रंप का विवादास्पद बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर भारत और रूस की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस से क्या खरीदता है या कैसे लेनदेन करता है, क्योंकि दोनों देश "मृत अर्थव्यवस्थाएं" हैं और वे मिलकर और नीचे गिर सकते हैं. ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार बहुत कम है और भारत दुनिया में सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. यह टिप्पणी उस घोषणा के एक दिन बाद आई जिसमें अमेरिका ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और रूस से रक्षा उपकरण और ऊर्जा खरीदने पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की बात कही थी.

राहुल गांधी ने जताई सहमति, बाकी कांग्रेस असहमत

राहुल गांधी, जो इस समय लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, ने ट्रंप की बात से सहमति जताते हुए कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप सही कह रहे हैं. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर बाकी सभी यह जानते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था संघर्ष कर रही है. मुझे खुशी है कि उन्होंने सच्चाई कही है."

हालांकि कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राहुल की बात से खुद को अलग किया. सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप एक "अपरंपरागत राजनेता" हैं और उनके बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा, "भारत और अमेरिका दोनों बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्थाएं हैं, और हमारे बीच गहरे द्विपक्षीय संबंध हैं. ट्रंप के बयानों से दीर्घकालिक रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा."

कांग्रेस में मतभेद, राजीव शुक्ला की तीखी प्रतिक्रिया

राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने ट्रंप के बयान को पूरी तरह निराधार बताते हुए कहा, "हमारी अर्थव्यवस्था कमजोर नहीं है. यदि कोई यह मानता है कि भारत को आर्थिक रूप से खत्म किया जा सकता है, तो वह भ्रम में है. ट्रंप की टिप्पणी वास्तविकता से कोसों दूर है."

calender
01 August 2025, 02:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag