लॉर्ड्स टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म, जानें आज मैच में क्या-क्या हुआ
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होते-होते भारत ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं. क्रीज पर इस समय पंत और राहुल हैं.

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होते-होते भारत ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 387 रन से 242 रन पीछे है. क्रीज पर केएल राहुल 53 रन और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर नाबाद हैं.
बुमराह की शानदार गेंदबाजी
इससे पहले, इंग्लैंड ने दूसरे दिन 251/4 से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन जसप्रीत बुमराह ने आते ही अपनी कातिलाना गेंदबाजी से इंग्लैंड को झकझोर दिया. उन्होंने नई गेंद से बेन स्टोक्स को 44 रन पर बोल्ड किया और फिर अगले कुछ ओवरों में जो रूट (104 रन) और हैरी ब्रूक को भी क्लीन बोल्ड कर दिया. बुमराह के इन झटकों से इंग्लैंड का स्कोर 271 पर 7 विकेट हो गया.
इसके बाद जैमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने इंग्लैंड को संभालते हुए 84 रनों की अहम साझेदारी की. स्मिथ ने 51 और कार्स ने 56 रन बनाए, जिसकी बदौलत इंग्लैंड का स्कोर 380 के पार जा पहुंचा.
बुमराह ने इस पारी में कुल 5 विकेट झटके और इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विदेश में सबसे ज़्यादा बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में बुमराह अब शीर्ष पर हैं. उन्होंने 13वीं बार यह कारनामा कर दिखाया है.
आर्चर ने यशस्वी जायसवाल को किया आउट
भारतीय पारी की शुरुआत में ही जोफ्रा आर्चर ने यशस्वी जायसवाल को 13 रन पर आउट कर टीम इंडिया को झटका दिया. करुण नायर (40 रन) और शुभमन गिल (16 रन) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके. लेकिन राहुल और पंत ने संभलकर खेलते हुए भारतीय पारी को स्थिरता प्रदान की.


