7 खिलाड़ियों के लिए IPL 2025 बना खास, दमदार प्रदर्शन से सालों का इंतजार हुआ खत्म
IPL 2025 में इस बार कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो इससे पहले कभी नहीं हुआ. कई खिलाड़ियों के लिए ये सीजन किसी वरदान से कम नहीं रहा, क्योंकि इसने उनके लंबे इंतजार को खत्म कर दिया है. आखिर ऐसा क्या हुआ है, आइए जानते हैं.

IPL 2025 का सीजन कुछ खास रहा है उन सात खिलाड़ियों के लिए जो पिछले कुछ सालों से फॉर्म और किस्मत दोनों से जूझ रहे थे. ये सभी खिलाड़ी पहले भी आईपीएल में लगातार नजर आते रहे, लेकिन उनके प्रदर्शन में वो धार नहीं दिख रही थी जिसके चलते उन्हें "प्लेयर ऑफ द मैच" का खिताब मिले. इस बार इन खिलाड़ियों ने अपने खेल से न सिर्फ वापसी की है, बल्कि सालों बाद इस अवॉर्ड को भी हासिल किया है.
धोनी बने "प्लेयर ऑफ द मैच"
इन सात खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम महेंद्र सिंह धोनी का है, जिनका जर्सी नंबर भी 7 है. उन्होंने साल 2019 के बाद पहली बार "प्लेयर ऑफ द मैच" का अवॉर्ड जीता और IPL इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए जिन्हें यह सम्मान मिला. उनके अलावा जो अन्य खिलाड़ी हैं, उनमें कर्ण शर्मा, जोफ्रा आर्चर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर, क्विंटन डि कॉक और युजवेंद्र चहल शामिल हैं.
कर्ण शर्मा को इस सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 8 साल बाद यह अवॉर्ड मिला, जो उन्होंने आखिरी बार 2017 में जीता था. जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं, उन्होंने भी 7 साल बाद यह उपलब्धि हासिल की, जबकि बीच के कुछ सीजन उन्होंने चोट के चलते मिस किए.
नीतीश राणा ने 4 साल बाद जीता "प्लेयर ऑफ द मैच" अवॉर्ड
नीतीश राणा ने 4 साल बाद "प्लेयर ऑफ द मैच" जीता. उन्होंने यह अवॉर्ड आखिरी बार KKR की तरफ से खेलते हुए पाया था. श्रेयस अय्यर और क्विंटन डिकॉक दोनों ने 4 और 3 साल के इंतजार के बाद क्रमशः इस साल यह खिताब जीता. युजवेंद्र चहल ने भी 3 साल के लंबे अंतराल के बाद यह पुरस्कार अपने नाम किया.