विश्वकप 2023 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वन डे खेलेंगे ये तीन भारतीय खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी में भी आएंगे नजर
2025 चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. तीन भारतीय खिलाड़ी 2023 वर्ल्ड कप के बाद वनडे खेलते दिखेंगे. मोहम्मद शमी चोट के बाद वापसी करेंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में धमाल मचाती नजर आएगी. 2024 में टीम इंडिया ने सिर्फ तीन वनडे खेले थे और बिना किसी जीत के ही साल खत्म किया था. अब 2025 में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से साल में पहली बार यह फॉर्मेट खेलेगी. कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने 2023 वनडे विश्व कप के बाद से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है. अब ये इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी वर्ल्ड कप के बाद वनडे का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट होती है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से खेली जाएगी. आठ साल बाद आईसीसी इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है. इससे पहले आखिरी बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली गई थी. तब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल हुआ था, जिसे पाकिस्तान ने जीता था.
बता दें कि भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2023 विश्व कप के बाद से एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. ये सभी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में एक्शन में दिखेंगे.
चोट के बाद शमी करेंगे वापसी
मोहम्मद शमी वनडे विश्व कप के बाद चोटिल हो गए थे. वह तब से अब तक भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं. हालांकि, शमी को 22 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में भी चुना गया है. वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे दोनों सीरीज खेलेंगे. टखने की चोट के कारण शमी एक साल से अधिक समय तक क्रिकेट से दूर रहे. शमी ने वनडे सीरीज से पहले घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. वह तेज गेंदबाजी लाइनअप में हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के साथ शामिल होंगे.
जडेजा का दिखेगा कमाल!
रवींद्र जडेजा 2023 वनडे विश्व कप फाइनल टीम का हिस्सा थे. फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार के बाद वह पहली बार देश के लिए वनडे खेलेंगे. भारत को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में जडेजा का भी अहम रोल रहा था. सर जडेजा इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में सात नंबर पर खेलते दिखेंगे.
पांड्या भी दिखाएंगे तेवर
जडेजा और शमी की तरह हार्दिक पांड्या भी आखिरी वनडे मैच 2023 विश्व कप में खेले थे. हालांकि, वह वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे. उनका आखिरी वनडे मैच पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ था, जहां उनके टखने में चोट लग गई और फिर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया. पांड्या इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका भी अदा करेंगे.


