ये संभव नहीं...बांग्लादेश की मांग पर आया बीसीसीआई का रिएक्शन, मुस्तफिजुर रहमान विवाद के बाद बीसीबी ने की थी वैन्यू बदलने की डिमांड

मुस्तफिजुर रहमान के KKR से बैन होने के बाद BCB ने टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के तीन-चार मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने के लिए ICC से अनुरोध किया. BCCI ने इसे व्यावहारिक रूप से मुश्किल बताया, सुरक्षा और खिलाड़ियों की भलाई प्रमुख चिंता है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से बैन करने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने रविवार रात 9:30 बजे एक इमरजेंसी बैठक की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के तीन से चार मैच, जो कोलकाता और मुंबई में होने हैं, उन्हें श्रीलंका में शिफ्ट करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को औपचारिक रूप से पत्र लिखा जाएगा. यह कदम BCB ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर उठाया है.

BCCI ने जताई असंभवता

इस मामले पर BCCI ने अपना रुख स्पष्ट किया है. सूत्रों के अनुसार, टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ एक महीना बाकी है, इसलिए मैचों का स्थान बदलना लगभग असंभव है. एक BCCI अधिकारी ने कहा कि आप किसी खिलाड़ी या बोर्ड की मर्जी के अनुसार मैच का स्थान नहीं बदल सकते. लॉजिस्टिकली यह बहुत कठिन है. विरोधी टीमों के हवाई टिकट, होटल बुकिंग और अन्य तैयारियां पहले ही हो चुकी हैं. ऐसे में अचानक बदलाव करना व्यावहारिक नहीं है.

BCCI सूत्र ने आगे बताया कि टी-20 वर्ल्ड कप के हर दिन तीन मैच खेले जा रहे हैं, जिससे एक मैच को अलग जगह शिफ्ट करना आसान नहीं है. ब्रॉडकास्ट क्रू और अन्य तकनीकी इंतजाम भी पहले से तय हैं. इसलिए यह कहना आसान है कि हम जगह बदलेंगे, लेकिन इसे करना मुश्किल होगा.

बांग्लादेश के मैच 

वर्तमान योजना के अनुसार, बांग्लादेश चार लीग मैच खेलेगा. वेस्ट इंडीज के खिलाफ 7 फरवरी को कोलकाता में, इटली के खिलाफ 9 फरवरी को कोलकाता में, इंग्लैंड के खिलाफ 14 फरवरी को कोलकाता में और नेपाल के खिलाफ 17 फरवरी को मुंबई में. BCB की ओर से इन मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग ICC को भेजी जाएगी. अब देखना यह है कि ICC इस प्रस्ताव पर क्या निर्णय लेता है.

मुस्ताफिजुर रहमान का IPL बैन

दरअसल, इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब BCCI के निर्देश पर मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर कर दिया गया. शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी KKR ने अबू धाबी में हुई नीलामी में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदे गए लेफ्ट-आर्म पेसर को रिलीज़ कर दिया. इस कदम के बाद BCB ने अपनी चिंता जाहिर की कि भारत में उनके खिलाड़ी की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा सकती.

सुरक्षा और क्रिकेट के बीच जटिल संतुलन

बांग्लादेश बोर्ड की चिंता मुख्य रूप से सुरक्षा और खिलाड़ियों की भलाई को लेकर है. मुस्तफिजुर रहमान का IPL से हटाया जाना और इसके बाद मैचों को शिफ्ट करने की मांग, इस बात की ओर इशारा करती है कि खेल के साथ-साथ खिलाड़ियों की सुरक्षा और राजनीतिक परिस्थितियों को भी ध्यान में रखना जरूरी है. ICC और BCCI के बीच इस मसले पर अगले हफ्ते तक कोई ठोस निर्णय आने की उम्मीद है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag