score Card

अंपायर कॉल आउट, फिर कैसे बचे दसुन शनाका? ऐसा रहा Asia Cup 2025 के पहले सुपर ओवर का रोमांच

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारत और श्रीलंका का मैच रोमांचक रहा. भारत ने 202/5 का स्कोर बनाया, श्रीलंका ने 202 रन बनाकर मैच टाई कराया. सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज की. विवादित रन आउट और आईसीसी रिव्यू नियम ने मैच को और दिलचस्प बनाया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज में भारत और श्रीलंका के बीच अंतिम मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. यह मैच रोमांच और उतार-चढ़ाव से भरपूर रहा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 61 रन की आक्रामक पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा ने 49 रन बनाकर स्कोर को मजबूत किया. संजू सैमसन ने 39 रन का योगदान दिया. इसके दम पर भारत ने श्रीलंका के सामने 203 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा.

श्रीलंका की बल्लेबाजी

जवाब में उतरी श्रीलंका की टीम ने भी जोरदार बल्लेबाजी की. पथुम निसंका ने 52 गेंदों में शतक बनाकर 107 रन बनाए, जबकि कुसल परेरा ने 58 रन का योगदान दिया. दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी निभाई. इसके बावजूद श्रीलंका आखिरी ओवर में 12 रन बनाने में नाकाम रही और टीम 202 रन पर ही आउट हो गई. मैच टाई हो गया और जीत हार का फैसला सुपर ओवर में हुआ.

सुपर ओवर का रोमांच

सुपर ओवर में पहले श्रीलंका ने बल्लेबाजी की. कुसल परेरा और दसुन शनाका आए. पहली गेंद पर ही अर्शदीप सिंह ने कुसल परेरा को आउट कर दिया. दूसरी गेंद पर कामिंदु मेंडिस ने एक रन लिया, तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. चौथी गेंद पर कैच आउट की अपील हुई, लेकिन विकेट नहीं गिरा. पांचवीं गेंद पर शनाका आउट हुए और श्रीलंका केवल 2 रन ही बना सकी.

विवादित रन आउट का मामला

भारत को केवल 3 रन का पीछा करना था. अर्शदीप की गेंद पर शनाका रन लेने दौड़े, लेकिन कामिंदु मेंडिस ने रोकने की कोशिश की और संजू सैमसन ने रन आउट कर दिया. अर्शदीप ने तुरंत अपील की कि गेंद उनके बल्ले को छू गई थी और यह कैच आउट है. अंपायर ने इसे मान लिया. लेकिन शनाका ने रिव्यू लिया. टीवी अंपायर ने जांच की और पाया कि गेंद बल्ले को नहीं लगी थी. इसके बाद पहले कैच आउट का निर्णय रद्द कर दिया गया और शनाका बैटिंग जारी रख सके.

आईसीसी नियम 

आईसीसी नियमों के अनुसार, जब रिव्यू की प्रक्रिया शुरू होती है, तो गेंद डेड बॉल मानी जाती है. इसलिए मैच में विवादित रन आउट का मामला भी इसी नियम के तहत सुलझा. इरफ़ान पठान ने भी स्पष्ट किया कि रिव्यू के कारण गेंद डेड हो गई और निर्णय भारत के खिलाफ गया.

टीम इंडिया ने मैच जीता

सुपर ओवर में भारत ने पहले ही गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया और यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया. इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2025 में अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की. मैच में न केवल बल्लेबाजी और गेंदबाजी का रोमांच था, बल्कि नियमों और रिव्यू के कारण दर्शकों को अतिरिक्त उत्साह भी देखने को मिला.

calender
27 September 2025, 08:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag