score Card

जेफरी एपस्टीन केस में बड़ा खुलासा... एलन मस्क और ट्रंप सहयोगी स्टीव बैनन के भी नाम आए सामने

Jeffrey Epstein Latest Documents: जेफरी एप्स्टीन के नए दस्तावेजों ने पश्चिमी राजनीति और तकनीकी जगत को हिलाकर रख दिया है. 8,500 से अधिक दस्तावेजों में एलन मस्क, पीटर थिएल और स्टीव बैनन जैसे दिग्गजों के नाम एप्स्टीन से जुड़े हैं. डायरी, फ्लाइट लॉग्स और कॉल रिकॉर्ड्स से तीन दशकों का काला सच सामने आया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Jeffrey Epstein Latest Documents: पश्चिमी राजनीति और तकनीकी जगत के कई दिग्गजों के नाम एक बार फिर विवादों में हैं और वजह है कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की संपत्ति से जुड़े नए डॉक्यूमेंट हाल ही में अमेरिकी हाउस ओवरसाइट एंड गवर्नमेंट रिफॉर्म कमेटी को सौंपे गए 8,500 से अधिक दस्तावेजों में एलन मस्क, पीटर थिएल और स्टीव बैनन जैसे प्रभावशाली नामों के साथ एपस्टीन के वर्षों पुराने संपर्कों का जिक्र है. वह भी तब, जब वह आधिकारिक रूप से एक यौन अपराधी के रूप में दर्ज हो चुका था. डेमोक्रेटिक सदस्यों द्वारा आंशिक रूप से सार्वजनिक किए गए इन डॉक्यूमेंट में एपस्टीन की दैनिक डायरी, फ्लाइट लॉग्स, वित्तीय लेजर और फोन कॉल रिकार्ड शामिल हैं जो लगभग तीन दशकों की गतिविधियों को दर्शाते हैं. दस्तावेजों के अनुसार एपस्टीन का नेटवर्क उसकी गिरफ्तारी से काफी समय बाद तक भी सक्रिय था.

एलन मस्क की टेंटेटिव यात्रा और थिएल-बैनन के साथ मीटिंग

डॉक्यूमेंट में एक यात्रा कार्यक्रम का जिक्र किया गया है जिसमें एलन मस्क की 6 दिसंबर 2014 को अमेरिकी वर्जिन आइलैंड स्थित एपस्टीन के निजी द्वीप की एक यात्रा का उल्लेख है. इस शेड्यूल पर एक हाथ से लिखा हुआ टिप्पणी भी दर्ज है: Is this still happening? जिससे यह संकेत मिलता है कि यात्रा को लेकर अंतिम निर्णय लंबित था. इसी तरह वर्ष 2017 के अंत में पीटर थिएल के साथ एक प्रस्तावित लंच और फरवरी 2019 में स्टीव बैनन के साथ नाश्ते की योजना का विवरण भी डॉक्यूमेंट में सामने आया है. यह वह समय था जब एपस्टीन की गिरफ्तारी में केवल कुछ महीने बचे थे.

प्रिंस एंड्रयू और मसाज पेमेंट्स 

वित्तीय रिकॉर्ड्स में प्रिंस एंड्रयू से जुड़ी मसाज सेवाओं के लिए किए गए भुगतान भी सामने आए हैं. साथ ही फ्लाइट लॉग्स में एपस्टीन, घिसलेन मैक्सवेल, एंड्रयू और अन्य लोगों के बीच न्यू जर्सी से फ्लोरिडा तक की हवाई यात्राओं का विवरण भी शामिल है जो साल 2000 से दर्ज हैं. एपस्टीन की कड़िया पहले से ही प्रिंस एंड्रयू और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ जुड़ी रही हैं जिस पर पहले भी कई जांच हो चुकी है.  घिसलेन मैक्सवेल इस केस में बच्चों की तस्करी के आरोप में 20 साल की सजा काट रही हैं.

डेमोक्रेट्स का दावा

हाउस ओवरसाइट कमेटी की डेमोक्रेट सदस्य सारा ग्युरेरो ने कहा कि हर नया डॉक्यूमेंट यह साबित करता है कि जेफरी एपस्टीन दुनिया के सबसे ताकतवर और अमीर लोगों का करीबी था. ये जानकारिया पीड़ितों के लिए न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं. रिपब्लिकन ने बताया राजनीतिक स्टंट डेमोक्रेट्स पर लगाया दस्तावेज छुपाने का आरोप है. कमेटी में मौजूद रिपब्लिकन सदस्यों ने डेमोक्रेट्स पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने डॉक्यूमेंट का एकतरफा चयन कर उन्हें सार्वजनिक किया है और वे उन फाइलों को छुपा रहे हैं जिनमें डेमोक्रेट नेताओं का जिक्र हो सकता है.

रिपब्लिकन प्रवक्ता ने कहा कि यह पूरा खुलासा चुनावी मकसद से प्रेरित है और इससे मामले की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं. हालांकि कमेटी ने साफ किया है कि समीक्षा अभी भी जारी है और कई दस्तावेजों को पीड़ितों की पहचान की सुरक्षा के लिए अभी गोपनीय रखा गया है.

एपस्टीन की संदिग्ध मौत और उसका अतीत

जेफरी एपस्टीन ने 2019 में हिरासत के दौरान आत्महत्या कर ली थी जब वह संघीय सेक्स ट्रैफिकिंग मामलों में ट्रायल की प्रतीक्षा कर रहा था. 1990 और 2000 के दशक में उसका नाम अमेरिकी राजनीतिक, कारोबारी और सोशल सर्कल में काफी सक्रिय था. 2002 में डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क मैगजीन से कहा था कि मैं जेफ को पंद्रह साल से जानता हूं. वह काफी शानदार आदमी है.

calender
27 September 2025, 08:28 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag