score Card

कोई शर्म नहीं... पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन को पनाह दी', भारत ने UN में शहबाज शरीफ को फिर दिखाया आईना

India-Pakistan conflict: भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया दी. भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का महिमामंडन करता है, झूठ फैलाता है और दोगली नीति अपनाता है. पेटल गहलोत ने कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताते हुए पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों को संरक्षण देने की पोल खोली.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

India-Pakistan conflict: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. भारत ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार झूठ और दोगलेपन का सहारा लेकर आतंकवाद का महिमामंडन करता है. भारत के स्थायी मिशन में प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने शुक्रवार (स्थानीय समय) को उत्तर देने के अधिकार (Right to Reply) का इस्तेमाल करते हुए शरीफ के बयान का करारा जवाब दिया.

आतंकवाद पाकिस्तान की विदेश नीति का हिस्सा

पेटल गहलोत ने कहा कि इस सभा ने आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की बेतुकी नौटंकी देखी, जिन्होंने एक बार फिर आतंकवाद को ही अपनी विदेश नीति का केंद्रबिंदु बना दिया. लेकिन किसी भी स्तर का झूठ तथ्यों को छिपा नहीं सकता. भारत ने दुनिया को याद दिलाया कि 25 अप्रैल 2025 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के बर्बर नरसंहार के लिए जिम्मेदार संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को बचाने की कोशिश की थी.

आतंकी ठिकानों का जिक्र

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने बहावलपुर और मुरीदके स्थित आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई में कई आतंकियों को मार गिराया था. गहलोत ने सवाल उठाया कि जब पाकिस्तान के वरिष्ठ सैन्य और राजनीतिक अधिकारी कुख्यात आतंकियों का सार्वजनिक रूप से सम्मान करते हैं, तो क्या उसके दोहरे रवैये पर कोई संदेह रह जाता है?

हालिया संघर्ष का सच सामने रखा

भारत ने पाकिस्तान के दावों को झूठा बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री शरीफ ने हालिया भारत-पाक संघर्ष का गलत विवरण दिया. गहलोत ने कहा, “9 मई तक पाकिस्तान भारत पर और हमलों की धमकी दे रहा था, लेकिन 10 मई को उसकी सेना ने हमसे सीधे युद्धविराम की अपील की.”

ओसामा बिन लादेन को पनाह देने की याद दिलाई

भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को यह भी याद दिलाया कि पाकिस्तान ने वर्षों तक अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को अपनी जमीन पर सुरक्षित रखा, जबकि दुनिया के सामने आतंकवाद विरोधी अभियान का हिस्सा होने का दिखावा करता रहा. हाल ही में पाकिस्तान के मंत्रियों ने यह स्वीकार किया है कि वे दशकों से आतंकवादी शिविर चला रहे हैं.

पाकिस्तान की दोगली नीति पर भारत का कटाक्ष

गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद फैलाने और उसे निर्यात करने की अपनी परंपरा को बनाए रखने के लिए झूठे आख्यान गढ़ता है. यह विडंबना है कि एक बार फिर वही दोगलापन उसके प्रधानमंत्री के स्तर से अंतरराष्ट्रीय मंच पर सामने आया.

कश्मीर मुद्दे पर भारत की प्रतिक्रिया

भारत की यह कड़ी प्रतिक्रिया उस समय आई जब शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मुद्दा उठाया. भारत ने स्पष्ट कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान का वहां से कोई लेना-देना नहीं है.

calender
27 September 2025, 07:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag