US-चीन और बांग्लादेश समेत इन देशों ने नफरत भूल भारत को दी गणतंत्र दिवस की बधाई, जिनपिंग के मैसेज ने खींचा सभी का ध्यान
आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत में विदेशों से बधाइयां आ रही है. अमेरिका, चीन सहित भूटान और बांग्लादेश ने खास अंदाज में भारत को बधाई देते हुए आपसी रिश्तों पर बात की है.

नई दिल्ली: आज पूरे देश में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया जा रहा है. यह दिन भारत के संविधान लागू होने की याद दिलाता है और लोकतंत्र की मजबूती को दिखाता है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कई विदेशी नेता और देशों ने इस खास मौके पर भारत को बधाई दी है. अमेरिका, चीन, भूटान और बांग्लादेश जैसे देशों ने खास संदेश भेजे हैं, जिसमें भारत की लोकतांत्रिक यात्रा की तारीफ की गई है.
अमेरिकी विदेश मंत्री ने दी बधाई
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अमेरिका और भारत के बीच ऐतिहासिक रिश्ते हैं. उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मजबूत सहयोग की बात कही.
रूबियो ने कहा कि अमेरिका की ओर से भारत के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं हैं और आगे आने वाले समय में साझा लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काम करने की उम्मीद है. उन्होंने क्वाड सहयोग को भी सराहा, जो दोनों देशों के बीच मजबूती लाता है
चीनी राष्ट्रपति ने मुर्मू को भेजा खास संदेश
दूसरी ओर, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संदेश भेजा. उन्होंने भारत को अच्छा पड़ोसी, मित्र और साझेदार बताया. शी ने कहा कि चीन और भारत के बीच ऐसे संबंध दोनों देशों के लिए सही और व्यावहारिक हैं.
पिछले एक साल में दोनों देशों के रिश्तों में सुधार हुआ है, जो न सिर्फ दोनों के लिए बल्कि पूरी दुनिया की शांति के लिए भी जरूरी है. उन्होंने 'ड्रैगन और हाथी के साथ नाचने' की बात कही, यानी दोनों प्राचीन सभ्यताओं का साथ आना एशिया और विश्व के लिए सकारात्मक संकेत है.
भूटान और बांग्लादेश की ओर से मिली बधाई
भूटान के प्रधानमंत्री त्सेरिंग तोबगे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके भारत को हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस भारत की प्रेरणादायक यात्रा का उत्सव है. भूटान और भारत के रिश्ते साझा संस्कृति, इतिहास और सहयोग पर टिके हैं, जो समय के साथ और मजबूत हो रहे हैं. तोबगे ने दोनों देशों को सिर्फ पड़ोसी नहीं, बल्कि सच्चे मित्र बताया, जो एक-दूसरे के मूल्यों से जुड़े हैं.
बांग्लादेश ने भी भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. भारत में स्थित बांग्लादेश उच्चायोग ने सोशल मीडिया के जरिए यह संदेश दिया. यह बधाई दोनों देशों के बीच के रिश्तों को मजबूत बनाने का संकेत देती है. यह शुभकामनाएं दिखाती हैं कि भारत का गणतंत्र दिवस सिर्फ राष्ट्रीय नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी महत्व रखता है.


