एनएच-48 पर भीषण हादसा: खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन लोगों की मौत

कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एनएच-48 पर हुए भीषण सड़क हादसे ने एक बार फिर हाईवे सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. खड़े ट्रक से टकराई कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

तुमकुरु: कर्नाटक के तुमकुरु जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई. बेंगलुरु से लौट रही एक कार के खड़े ट्रक से टकराने के बाद यह भीषण दुर्घटना हुई, जिसने एक खुशहाल यात्रा को मातम में बदल दिया.

यह हादसा तुमकुरु जिले के नेलाहाल इलाके के पास हुआ, जहां गोकर्ण, मुरुदेश्वर और उडुपी की सैर से लौट रहे छह लोग दुर्घटना का शिकार हो गए. हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

सैर से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु निवासी छह लोग मारुति एर्टिगा कार से तटीय कर्नाटक के पर्यटन स्थलों की यात्रा कर लौट रहे थे. सोमवार तड़के जब उनकी कार नेलाहाल के पास एनएच-48 पर पहुंची, तभी सामने खड़े एक ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर मची अफरा-तफरी, कार हुई पूरी तरह क्षतिग्रस्त

दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

पुलिस जांच में जुटी, थकान और तेज रफ्तार की आशंका

तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक के.वी. अशोक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. शुरुआती जांच में चालक की थकान या तेज रफ्तार को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है. हालांकि सड़क की स्थिति, वाहन की तकनीकी खराबी और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन समेत सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

राजमार्ग सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस हादसे के बाद एक बार फिर व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा और लंबी दूरी की यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत पर सवाल खड़े हो गए हैं. पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि लंबी यात्रा के दौरान पर्याप्त आराम करें और तेज गति से वाहन न चलाएं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag