साउथ अफ्रीका में वैभव सूर्यवंशी का आतंक, 21 गेंदों में जड़े इतने छक्के- VIDEO
साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 24 गेंदों में 68 रन ठोककर मैच का रुख बदल दिया. 10 छक्कों से सजी उनकी विस्फोटक पारी ने गेंदबाजों को बेबस कर दिया और दर्शकों को रोमांच से भर दिया.

जब भी वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी के लिए मैदान पर कदम रखते हैं, गेंदबाजों की मुश्किलें अपने आप बढ़ जाती हैं. कुछ ऐसा ही नजारा सोमवार को साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ खेले गए दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में देखने को मिला, जहां वैभव ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मैच की दिशा ही बदल दी.
21 गेंदों के भीतर जड़े 10 छक्के
बेनोनी में खेले गए इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने बेहद कम समय में दर्शकों को रोमांच से भर दिया. उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों के भीतर 10 छक्के जड़ दिए और हर गेंदबाज पर आक्रामक अंदाज में प्रहार किया. मैदान पर आने वाला कोई भी गेंदबाज उनके सामने टिकता नजर नहीं आया. वैभव के आत्मविश्वास और आक्रामक शॉट चयन ने विरोधी टीम को पूरी तरह दबाव में ला दिया.
क्रीज पर कदम रखते ही वैभव सूर्यवंशी ने अपने इरादे साफ कर दिए. तेज गेंदबाज बैसॉन की दूसरी और अपनी पहली ही गेंद पर उन्होंने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर शानदार छक्का जड़ दिया. इसके कुछ ही गेंदों बाद पांचवीं गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से एक और जोरदार सिक्स लगाकर उन्होंने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
Vaibhav vikraal Suryavanshi pic.twitter.com/eqiMzYeYvI
— Anuj (@A1iconic) January 5, 2026
बयांदा मजोला की गेंदबाजी पर भी वैभव ने कोई नरमी नहीं दिखाई. मजोला के ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने डीप एक्स्ट्रा कवर के बाहर लंबा छक्का जड़कर अपना आक्रमण जारी रखा. इसके बाद बैसॉन के अगले ओवर में भी दो और छक्के लगाकर वैभव ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव और बढ़ा दिया.
19 गेंदों में अर्धशतक
वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जो इस पारी की सबसे खास बात रही. दिलचस्प यह रहा कि इस अर्धशतक में एक भी चौका शामिल नहीं था. उन्होंने मजोला की गेंद पर सातवां और फिर आठवां छक्का लगाकर 50 रन पूरे किए, जिससे साफ जाहिर हुआ कि उनका पूरा ध्यान गेंद को सीधे दर्शक दीर्घा तक पहुंचाने पर था.
उनकी आतिशी बल्लेबाजी का असर इतना गहरा रहा कि एक समय खेल को रोकना पड़ा. सातवें छक्के के बाद गेंद मैदान से बाहर चली गई और काफी देर तक नहीं मिल सकी. गेंद बदले जाने के बाद भी वैभव के तेवर नहीं बदले और उन्होंने फिर से बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए.
आखिरकार तेज गेंदबाज क्रूसकैंप ने उनकी इस तूफानी पारी पर विराम लगाया. बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वैभव ने गेंद को कवर्स के ऊपर हवा में उठाया, जहां डैनियल बॉसमैन ने कैच पकड़ लिया. वैभव सूर्यवंशी ने 24 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 283 से ज्यादा रहा. भले ही उनकी पारी लंबी नहीं रही, लेकिन इतने कम समय में उन्होंने मैच का माहौल पूरी तरह बदल दिया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 246 रनों का लक्ष्य रखा था.


