हाथ में चाय की प्याली लेकर वरुण चक्रवर्ती ने नकवी को किया ट्रोल

Varun Chakraborty trolls Mohsin Naqvi: भारत ने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, लेकिन मोहसिन नकवी के कारण टीम को असली ट्रॉफी नहीं मिली. वरुण चक्रवर्ती और अन्य खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर टीम की जीत और यादों को ही असली ट्रॉफी बताया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Varun Chakraborty trolls Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से मात दी और एक बार फिर अपनी क्रिकेट क्षमता का लोहा मनवाया. दुबई के मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन जीत का पारंपरिक ट्रॉफी उठाने वाला क्षण विवादों के कारण अधूरा रह गया.

मोहसिन नकवी के कारण ट्रॉफी विवाद

भारतीय खिलाड़ियों ने स्पष्ट कर दिया था कि वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. उनकी मांग थी कि ट्रॉफी एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के वाइस चेयरमैन खालिद अल जरूनी से दी जाए. नकवी इस मामले में जिद पर अड़े रहे और काफी समय तक मंच पर भारतीय खिलाड़ियों का इंतजार करते रहे. अंततः नकवी असली ट्रॉफी लेकर स्टेडियम से चले गए, जिससे भारतीय टीम जीत के बावजूद असली ट्रॉफी से वंचित रह गई.

वरुण चक्रवर्ती का मज़ेदार विरोध

इस पूरे विवाद के बाद टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी. 29 सितंबर को उन्होंने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर तस्वीरें साझा कीं. एक फोटो में वे बिस्तर पर आराम करते हुए चाय का कप लिए दिखाई दिए, जबकि दूसरी फोटो में टीम काल्पनिक रूप से ट्रॉफी उठाती नजर आई. वरुण ने कैप्शन लिखा कि "अक्खा दुनिया एक तरफ... और मेरा इंडिया एक तरफ. जय हिंद."

सोशल मीडिया पर टीम का सन्देश

वरुण की यह प्रतिक्रिया पहली बार नहीं थी. इससे पहले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीत के बाद भी उन्होंने असली ट्रॉफी के पास बैठकर कॉफी का मज़ा लेते हुए तस्वीर शेयर की थी. इसके अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने भी AI जनरेटेड तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वे एशिया कप ट्रॉफी के साथ खड़े दिख रहे थे.

कप्तान सूर्यकुमार यादव का बयान

सूर्यकुमार यादव ने स्पष्ट किया कि असली यादें ट्रॉफी से नहीं, बल्कि टीम और खिलाड़ियों के साथ बिताए पलों से जुड़ी होती हैं. उन्होंने कहा कि यह जीत केवल एक टूर्नामेंट का परिणाम नहीं, बल्कि पूरे सफर और टीम की मेहनत का सम्मान है.

calender
29 September 2025, 04:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag